Posted inक्रिकेट

दिल दहलाने वाला मामला आया सामने, पति ने IPL 2024 में लगाए 1.5 करोड़, तो पत्नी ने किया सुसाइड

A-Heart-Wrenching-Case-Came-To-Light-Husband-Invested-Rs-1-5-Crore-In-Ipl-2024-Then-Wife-Committed-Suicide

IPL 2024: आईपीएल शुरू होते ही सट्टेबाजी का बाजार काफी गर्म हो गया है. आईपीएल मैचों पर अवैध रूप से सट्टा लगाया जा रहा है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सिर्फ 7 मैच खेले गए हैं. सट्टा बाजार में लोग करोड़ों रुपये लगा रहे हैं. सट्टा बाजार के कारण एक औरत की जान भी जा चुकी है. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक व्यक्ति ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में 1.5 करोड़ रुपये हार गया, जिसके बाद उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली।

सट्टेबाजी ने ली जान

यह घटना तब सामने आई जब 24 वर्षीय महिला के पिता ने पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनकी बेटी कर्ज के दबाव में थी, जो अक्सर अपने पैसे की मांग के लिए उनका दरवाजा खटखटाती थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने 2020 में शादी कर ली। लगभग एक साल बाद उनकी बेटी रंजीता को पता चला कि उसका पति दर्शन क्रिकेट सट्टेबाजी में था।
जानकारी के मुताबिक दर्शन बाबू पेशे से असिस्टेंट इंजीनियर हैं और सिंचाई विभाग में काम करते हैं. दर्शन ने 12 से ज्यादा कर्जदारों से 84 लाख रुपये का कर्ज लिया था. क्रिकेट सट्टेबाजी में वह सब कुछ हार चुका था.

रोकथाम के लिए सरकार कर रही काम

देश में सट्टेबाजी का बाजार काफी बड़ा है. इसे रोकने के लिए सरकार काफी काम कर रही है. पिछले साल ही सरकार ने कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। हाल ही में, सरकार ने सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटों को बढ़ावा देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इन सबके बावजूद सट्टेबाजी पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है. सट्टेबाजी ने युवा पीढ़ी को पूरी तरह से जकड़ लिया है। सट्टेबाजी का बाजार बहुत बड़ा है और युवा इसमें सबसे ज्यादा डूबे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के दोस्त के ‘कचरा’ कहने पर बौखलाए RCB फैंस, खुद फ्रेंचाइजी ने हस्तक्षेप कर मामले को किया खत्म

चेन्नई में रहकर शराब का प्रचार कर रहे है धोनी, लेकिन इस खिलाड़ी ने कर दिया मना, नाम जानकर आप ठोकेंगे सलाम

Exit mobile version