Posted inक्रिकेट

विराट कोहली पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस मामले में पुलिस FIR हुई दर्ज, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

A Mountain Of Troubles Fell On Virat Kohli, A Police Fir Was Filed In This Case

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हाल ही में विराट ने टी-20 विश्वकप जीतकर सुर्खियाँ बटोरी थी. इसके बाद ही वह भारत से लन्दन पहुंच गए थे. क्योंकि अनुष्का और उनके बच्चें लन्दन में ही रह रहे हैं. उन्हें काफी बार लन्दन में भी स्पॉट किया गया है. (Virat Kohli) बताया जा रहा है कि जल्द ही विराट भी अनुष्का और उनके बच्चों के लंदन में ही शिफ्ट होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले विराट के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इससे उनके सामने मुश्किलें बढ़ने वाली है. दरअसल कोहली के खिलाफ बेंगलुरु में FIR दर्ज हुई है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये FIR विराट पर क्यों हुई है.

विराट और अनुष्का की बढ़ी मुश्किलें

कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने रविवार देर रात पब जाने पर कार्रवाई की. शहर के कई पबों के प्रबंधन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम दर्ज की. इनमें से एक पब क्रिकेटर विराट कोहली का भी है जिसका नाम वन8 कम्यून पब है. बैंगलोर में विराट कोहली के पब में देर रात तक (Virat Kohli) तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था जिसके चलते उनकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच में सही पाया तो पब के मेनेजर पर रिपोर्ट दर्ज की है. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के बेंगलुरु स्थित वन 8 कम्यून रेस्टोरेंट पर एफआईआर (Virat Kohli) दर्ज हुई है.

विराट कोहली पर मंडराए आफत के बादल

बेंगलुरू पुलिस ने वन8 कम्यून रेस्टोरेंट और पब के मैनेजर पर कथित तौर (Virat Kohli) पर तय समय से ज्यादा तक चलाने का मामला दर्ज किया है. यह रिपोर्ट बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. विराट का one8 कम्यून पब एमजी रोड़ पर स्थित है. डीजीपी सेंट्रल ने बताया कि पब सोमवार देर रात 1.30 बजे तक खुला था. बैंगलोर में रात 1 बजे तक ही पब खुलने की तय सीमा है. 3-4 अन्य पब के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया कि, ‘कस्तूरबा रोड़ स्थित वन8 कम्यूनिटी (Virat Kohli) पब 6 जुलाई को रात 1.20 बजे ग्राहकों को सर्व करता पाया गया जो कि समय सीमा से ऊपर का समय है.’ बंद होने के समय के बाद भी ग्राहकों को सेवा देने के लिए तीन अन्य पब पर भी कार्रवाई की गई है.

रेस्टोरेंट वन 8 पब पर हुई FIR

विराट कोहली के 18 कम्यूनिटी हॉल (Virat Kohli) दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता में भी हैं. बेंगलुरु में यह पब रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर है, जिसे दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में खोला गया था. पिछले साल बैंगलोर में इस क्लब को खोला गया था जो काफी पॉपुलर हुआ है. कस्तूरबा रोड़ पर रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल मौजूद है, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास में पड़ता है. विराट ने एक इंटरव्यू में (Virat Kohli) कहा था कि बेंगलुरु उनका फेवरेट शहर है.

इसलिए उन्होंने बेंगलुरु में यह पब खोलने का विचार किया था. इतना ही नहीं इससे पहले पिछले साल One8 की मुंबई शाखा भी आरोपों के घेरे में आ गई थी. जब तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया गया था कि उसे धोती पहनने के कारण पब में प्रवेश नहीं दिया गया था. विराट कोहली के रेस्टोरेंट और पब की चेन One8 कम्यून के नाम से देश के कई शहरों में हैं. पिछले साल ही विराट ने बेंगलुरु और मुंबई के अलावा इस नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है.

पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट

बता दें विराट इन रेस्टोरेंट से काफी कमाई करते हैं. क्रिकेट के साथ बिजनेस में भी उनका अच्छा ख़ासा रोल है. उनके साथ इस बिजनेस में उनकी पत्नी अनुष्का भी (Virat Kohli Restaurant FIR) साथ देती है.

यह भी पढ़ें : VIDEO: वर्ल्ड कप जीत के बाद अनुष्का शर्मा के साथ मंदिर पहुंचे विराट कोहली, लंदन में भगवान कृष्ण के किए दर्शन

Exit mobile version