Aaron Finch: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है, जो अगर चाहे तो पलक झपकते ही मैच का रूख बदल सकते हैं. इसी में एक नाम आरोन फिंच (Aaron Finch) का भी आता है, जिन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए कई दफा ऐसी मैच विनिंग पारी खेली है कि उनके सामने अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आए.
आज हम आरोन फिंच (Aaron Finch) की ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जो उन्होंने साल 2018 में जिंबॉब्वे दौरे पर खेला. इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए जो शानदार शुरुआत दिलाई, अकेले ही उन्होंने टी-20 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो शायद लोग वनडे में भी नहीं बना पाते हैं और यही वजह हुई कि उनके सामने विरोधियों के होश उड़ गए.
Aaron Finch ने अकेले T20 में बनाए 172 रन
टी-20 फॉर्मेट में अगर कोई खिलाड़ी एक ऐसा स्कोर बना दे जो पूरी टीम मिलकर ना बना पाए तो यह कई मायने में खास रहता है. आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए ऐसी ही एक पारी खेली जिन्होंने 76 गेंद का सामना करते हुए 172 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए जिन्होंने 226. 31 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी.
आपको बता दे कि आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अगर यह पारी नहीं खेली होती तो शायद उनकी टीम इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में नहीं पहुंच पाती, क्योंकि इसके बाद कोई भी खिलाड़ी उनकी तरह कमाल नहीं दिखा पाया.
गेंदबाजों का बना दिया भर्ता
आरोन फिंच (Aaron Finch) जब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग करने आए तो जिंबॉब्वे के गेंदबाजों ने उनके खिलाफ कई तरह की साजिश करने की कोशिश की लेकिन जब तक उनका विकेट गिरा, तब तक वह अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल चुके थे. जिंबॉब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आरोन फिंच के दम पर दो विकेट खोकर 20 ओवर में 229 रन बनाए
जिसके जवाब में जिंबॉब्वे की टीम 129 के स्कोर पर ही सिमट गई और 100 रन के बड़े अंतर से ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में जीत हासिल की, जहां देखा जाए तो 172 रन बनाने वाले आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने अपनी शानदार प्रदर्शन से इस मैच का रुख पलट दिया और जिंबॉब्वे का कोई भी खिलाड़ी उनके आगे नहीं टिक पाया.
Read Also: 26 बॉल में शतक और 6 गेंदों में 6 SIX….23 साल के इस बल्लेबाज़ ने मचाया तूफान, IPL भी पड़ा फीका