Posted inक्रिकेट

VIDEO: 6,6,6,6,6,0.., सन्यांस लेने के बाद भी नहीं बदला एरॉन फिंच का अंदाज, महज इतनी गेदों में कूटे 75 रन 

Aaron Finch Scored 75 Runs In Just 31 Balls, Video Went Viral

Aaron Finch: साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच (Aaron Finch) के नेतृत्व में पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया। फिंच कप्तानी के अलाव अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। वे अपने समय के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में से एक थे। उनका नाम सुनकर ही गेंदबाज के हाथों में पसीना आने लगता था। मगर इसी साल फरवरी में एरॉन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि, सन्यांस लेने के बाद भी फिंच के अंदाज में कोई बदलाव नहीं आया है। बल्कि, सन्यांस  लेने के बाद तो वो और भी अधिक घातक नजर आ रहे हैं।

यूएस मास्टर्स टी10 लीग में मचाया धमाल

Aaron Finch

इस समय फिंच संयुक्त राज्य अमेरिका में मास्टर्स टी10 लीग में खेल रहे हैं। इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में फिंच को कैलीफॉर्निया नाइट्स की कप्तानी सौंपी गई है। इस लीग के दौरान सोमवार को फिंच ने न्यू जर्सी ट्राइटंस के खिलाफ पांच गेंदों पर पांच गगनचुंबी छक्के मारकर फैंस का दिन बना दिया।

इस मैच में फिंच की टीम कैलीफॉर्निया नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट खोकर 116 रन बनाए। फिंच ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी 75 रनों की खेली। उन्होंने यह स्कोर सिर्फ 31 गेंदों में बनाया। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और आठ छक्के निकले।

इसे भी पढ़ें:- अगरकर ने कोहली से निकाली दुश्मनी, खास दोस्त को टीम इंडिया से किया बाहर, अब जल्द लेना पड़ेगा संन्यास

9वें ओवर में मचाया था कोहराम

Aaron Finch

फिंच ने कैलिफॉर्निया की पारी के नौवें ओवर में यह कोहराम मचाया था। इस ओवर में क्रिस बार्नवेल गेंदबाजी करने आए थे। फिंच ने क्रिस के खिलाफ पहली पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़कर उनके होश उड़ा दिए। घबराकर क्रिस ने छठी गेंद वाइड फेंकी। इसके बाद भी फिंच के पास छह गेंदों पर छह छक्के मारने का मौका था, लेकिन क्रिस ने समझदारी दिखाते हुए आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंक दी और फिंच चूक गए। मगर न्यू जर्सी के गेंदबाजों के द्वारा इस मैच में की गई अच्छी शुरुआत को  फिंच की अपनी एकमात्र पारी से तहस – नहस कर दिया।

काम नहीं आई फिंच की पारी

Yusuf Pathan

हालांकि, फिंच की यह पारी उनकी टीम की हार नहीं टाल सकी। गौतम गंभीर की अगुवाई वाली न्यू जर्सी ट्राइटंस ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया। जेसी राइडर (20), नमन ओझा (25), यूसुफ पठान (35), क्रिस बार्नवेल (12) और पीटर ट्रेगो (11) ने छोटी मगर तूफानी पारियां खेल कर अपनी टीम न्यू जर्सी ट्राइटंस की जीत सुनिश्चित की।

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप में BCCI भेजेगी अपनी B टीम, शुभमन गिल को कप्तानी, तो रिंकू-यशस्वी सहित 7 खिलाड़ियों का डेब्यू

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version