Posted inक्रिकेट

‘वो कुछ नहीं हैं और कोई ट्रॉफी नहीं जीती..’ वर्ल्ड कप 2023 से पहले एबी डी विलियर्स ने धोनी के खिलाफ उगला जगर, कही ऐसी बात

Ab-De-Villers-Gave-Such-A-Statement-For-Ms-Dhoni-Before-The-World-Cup-2023

AB De Villers Viral Statment on MS Dhoni : साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB De Villers) ने पूर्व भारतीय टीम के सबसे महान खिलाड़ी और कप्तान एम एस धोनी के बारे में ऐसा कह दिया है कि धोनी ने कभी भी कोई  वर्ल्ड कप नहीं जीताया है। लेकिन आपको बता दें कि भारतीय टीम ने एम एस की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीता था। मगर इसके बावजूद एबी डी विलियर्स (AB De Villers) ने ऐसा कह दिया है।

एम एस धोनी को लेकर AB De Villers ने कही काफी बड़ी बात

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महानतम खिलाड़ियों में शुमार एबी डी विलियर्स (AB De Villers) ने क्रिकेट जगत के सबसे चहिते खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा है कि धोनी ने कोई वर्ल्ड कप नहीं जीताया है। बल्कि ये सभी वर्ल्ड कप भारतीय टीम ने जीते हैं। दरअसल, एबी ने ये बात अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कही है, उन्होंने कहा है कि ट्रॉफी कभी भी कोई एक अकेला खिलाड़ी नहीं उठाता है। बल्कि एक पूरी टीम ये ट्रॉफी उठाती है। जैसे साल 2019 में बेन स्टोक्स ने नहीं बल्कि इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती थी।

एबी डी विलियर्स ने कहा भारत जीत सकती हैं वनडे वर्ल्ड कप

एबी डी विलियर्स (AB De Villers) ने यह बात सोशल मीडिया पर हमेशा से वायरल हो रही चीजों को लेकर कहा है। क्योंकि सोशल मीडिया पर सभी हमेशा यही बात कहते हैं की धोनी ने वर्ल्ड कप जीता है। भारत में ज्यादातर फैंस टीम को छोड़कर खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा की वर्ल्ड कप जीतना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए काफी मेहनत लगती है। इसमें खिलाड़ियो के अलावा सेलेक्टर्स, बोर्ड मेंबर्स और कोचिंग स्टाफ को भी काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। डी विलियर्स का ये भी मानना है कि भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप जीत सकती है।

यह भी पढ़े : विराट कोहली के सबसे करीबी ने ही कह दी ऐसी बात, टूट गया उनको चाहने वाले लाखों फैंस का दिल

VIDEO: भावुक हुई पत्नी, तो चीख-चीख कर रो पड़ी बेटी, वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना हुई श्रीलंका टीम, तो फैमिली और फैंस ने दी भावुक विदाई

Exit mobile version