Ab De Villiers Praised Virat Kohli'S Biggest Rival Babar Azam Before Ind Vs Pak Clash

IND vs PAK: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें 2 सितंबर को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले पर होंगी। इन दोनों देशों के बीच राजनीतिक मतभेद का असर मैदान पर भी देखने को मिलता है। दोनों देशों को फाइनल हारना मंजूर होता है मगर एक दूसरे के खिलाफ हार कहीं से भी स्वीकार्य नहीं होता। हालांकि इस मैच से पहले पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज और मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स ने भारत को इस पाकिस्तान खिलाड़ी को लेकर आगाह किया है।

भारत-पाकिस्तान की एशिया कप में भिड़ंत

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

बीसीसीआई व पीसीबी के बीच सुरक्षा को लेकर लंबे समय तक चले खिंचातनी के कारण काफी समय तक एशिया कप को लेकर संशय बरकरार रहा। हालांकि बाद में चलकर इसे मंजूरी मिली मगर शर्त यह रखी गई कि भारत के मुकाबला अन्य देशों में होंगे। पहले इसका आयोजन पाकिस्तान में होना था, मगर बाद में कुछ मैचों की मेजबानी श्रीलंका को भी दी गई। 30 सितंबर को इसका आगाज़ हुआ। अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: “सबने बेहद खराब…” हार के बाद फूटा शाकिब अल हसन का गुस्सा, खुद को छोड़ पूरी टीम को ठहराया जिम्मेदार

एबी डीविलियर्स ने टीम इंडिया को किया आगाह

Ab De Villiers
Ab De Villiers

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 2 सितंबर को एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। तमाम क्रिकेट फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला की उम्मीद होगी। इस मैच से पूर्व साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज और मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स ने पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने टीम इंडिया को उनके खिलाफ सतर्क रहने को भी कहा है। दरअसल बीते दिन अपने यूट्युब चैनल पर बात करते हुए एबी ने कहा,

“मुझे बाबर आजम के बारे में बात करना अच्छा लगता है क्योंकि वह इस खेल को खेलने वाले अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। यदि भारत पाकिस्तान को शांत रखना चाहता है, तो इस व्यक्ति को जल्दी आउट करना चाहिए क्योंकि वह बल्लेबाजी लाइनअप को एक साथ रखता है और पाकिस्तान के मध्य क्रम में गोंद के रूप में कार्य करता है।”

 

अंबानी ने सोनी और स्टार को किया बर्बाद, अब अगले 5 साल तक इस चैनल पर फ्री में आएंगे टीम इंडिया के सारे मैच