AB de Villiers: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण शुरु होने में केवल 2 सप्ताह का समय शेष है। 22 मार्च को सीजन के पहले मुकाबले में और तरफ डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) होगी, जबकि दूसरी तरफ एक भी बार ख़िताब न जीत पाने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) होगी।
हालांकि, आरसीबी फैंस को इस बात से ज्यादा फर्क कभी नहीं पड़ा कि उनकी टीम ने एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है। वे केवल अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलता देख ही खुश हो जाते हैं। इसी बिच आरसीबी फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में वापसी करने जा रहे हैं।
आईपीएल 2024 में वापसी करने जा रहे हैं AB de Villiers
एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 के बाद सन्यांस का ऐलान कर दिया था। हालांकि, अब उन्होंने अपने हालिया बयान से क्रिकेट के गलियारों में अपनी वापसी की सुगबुगाहट शुरु करवा दी है। डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि वो आईपीएल 2024 में आरसीबी के एक कोचिंग कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।
इतना ही नहीं एबी ने बताया कि इसे लेकर विराट कोहली से भी उनकी बातचीत हुई है। हालांकि, डिविलियर्स का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ भी पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन विराट चाहते हैं कि वे आईपीएल 2024 के लिए भारत आएं और आरसीबी के बल्लेबाजों के साथ थोड़ा समय बिताएं।
यह भी पढ़ें : शिखर धवन ने किया IPL से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लिखा भावुक नोट
धमाकेदार रहा है AB de Villiers का आईपीएल करियर
आईपीएल में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने सबसे पहले यानि 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) का हाथ थामा था, लेकिन इसके बाद साल 2011 में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े और अगले 10 वर्षों तक इसी फ्रेंचाइजी के साथ खेलते रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में खेले 184 मैचों में 39.71 की औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए। इस दौरान एबी के बल्ले से 40 अर्धशतक और 3 शतक निकले।
ऐसे में अगर एबी डिविलियर्स आरसीबी के बल्लेबाजों का मार्गदर्शन करते हैं, तो यह उन बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। डिविलियर्स के अनुभव की सहायता से युवा बल्लेबाज काफी जल्दी सफलता की बुलंदियां छू सकते हैं।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W…, हसन अली ने वर्ल्ड कप से पहले काटा बवाल, सिर्फ 15 रन देकर झटके विकेट पर विकेट