Abdul Samad: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी अब्दुल समद (Abdul Samad) का तूफान देखने को मिला है। 6,6,6,4,4,4,4 …बस इसी अंदाज़ में समद ने गेंदबाज़ों की ऐसी कुटाई की कि फैंस दंग रह गए। पहले इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ के खिलाफ 10 गेंदों पर 4 छक्के ठोककर नाबाद 30 रन, और अब पाकिस्तान सुपर लीग में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही धमाल मचा दिया है। उनकी इस पारी से आईपीएल और पीएसएल के फैंस भी काफी खुश हैं।
Abdul Samad का ताबड़तोड़ प्रदर्शन
पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फिर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL),,,सुनकर थोड़ी हैरानी हुई न, तो चौंकिये मत नाम एक है, अब्दुल समद (Abdul Samad), लेकिन खिलाड़ी दो हैं। एक ने आईपीएल और दूसरे ने पीएसएल में धमाल मचाया है।
पेशावर जाल्मी की ओर से खेलते हुए अब्दुल समद (Abdul Samad) ने रावलपिंडी में केवल 14 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रन ठोक डाले। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पेशावर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
पेशावर जाल्मी के लिए अब्दुल समद (Abdul Samad) के अलावा कोहलर कैडमोर ने 52, मोहम्मद हारिस ने 45 और हुसैन तलत ने 37 रनों की तेज़तर्रार पारियां खेलीं। सभी बल्लेबाज़ों ने मिलकर मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर दी।
यह भी पढ़ें-6,6,6,6,4,4,4….., 23 वर्षीय बल्लेबाज ने फिर उतारी गेंदबाजों की गर्मी,142 के स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 74 रन
मुल्तान सुल्तान की टीम को मिली करारी हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम पूरी तरह बिखर गई। सिर्फ 15.5 ओवर में 107 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। उस्मान खान ने जरूर 22 गेंदों पर 44 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ों का बल्ला खामोश रहा। पेशावर ने ये मुकाबला 120 रन से अपने नाम कर लिया।
IPL में भी अब्दुल समद ने मचाया धमाल
इससे पहले भारतीय अब्दुल समद (Abdul Samad) ने IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए राजस्तान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर नाबाद 30 रन ठोके थे। उनकी इस पारी ने भी क्रिकेट फैंस को बेहद रोमांचित कर दिया था।
क्रिकेट के मैदान पर एक नाम और दो अलग-अलग देशों के खिलाड़ी जब धमाल मचाते हैं, तो फैंस भी कन्फ्यूज हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी अब्दुल समद (Abdul Samad) के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। IPL और PSL में समद की धमाकेदार पारियों की तुलना जोरों पर है।
यह भी पढ़ें-‘मैं खुद को दोषी…..’,LSG से मिली हार के बाद रियान पराग का टूटा दिल, खुद को ठहराया हार का दोषी