Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4,…… IPL 2025 में अभिषेक शर्मा ने फिर उड़ाया गर्दा, महज इतनी गेंदों में जड़ डाला पचासा

Abhishek-Sharma-Again-Made-A-Mark-In-Ipl-2025-Scored-A-Fifty-In-Just-So-Many-Balls

Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है। तो आइए जानते हैं अभिषेक की इस पारी के बारे में विस्तार से…..

Abhishek Sharma ने खेली अर्धशतकीय पारी

Abhishek Sharma

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। लेकिन उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। आपको बता दें, अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ 20 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 59 रन की शानदार अर्धशतक पारी खेली है।

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से चटाई धूल

18 गेंदों में जड़ा पचासा

आपको बता दें, यह अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के आईपीएल करियर का 9वां और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दूसरा ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 18 गेंदों में पूरा किया। इसके अलावा यह अभिषेक का इस संस्करण में तीसरा ही 50+ स्कोर रहा है। उनकी पारी की बदौलत ही हैदराबाद की टीम आखिर तक मैच में बनी रही।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और बाकी बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर 6 विकेट से जीत लिया है। आपको बता दें, इस मैच में ऋषभ पंत कि अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में पैट कमिंस की टीम ने 18.2 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनकर 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया है।

कुछ ऐसा रहा आईपीएल करियर

24 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। वह अब तक इस टूर्नामेंट में 75 मैच खेले हैं, जिसकी 72 पारियों में लगभग 26.91 की औसत और 161.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,749 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन का रहा है। वह मौजूदा सीजन में 12 मैचों में 373 रन बना चुके है।

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ का टिकट मिलते ही RCB ने बदली अपनी रणनीति, 7000 किलोमीटर दूर से बुलाया खूंखार तेज गेंदबाज

Exit mobile version