Posted inक्रिकेट

6,6,6,4,4.. अभिषेक के बल्ले ने उगली आग, बेबस हुए GT के गेंदबाज, तूफ़ानी अंदाज में खेली 65 रनों की पारी

Abhishek-Sharma-Played-An-Innings-Of-65-Runs

Abhishek Sharma: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर कुछ खास था-अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के बल्ले में आग थी! बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ ने गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि दर्शक झूम उठे। पहले ओवर से ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए अभिषेक ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और महज 42 गेंदों में 65 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि उनके इस आतिशी प्रदर्शन के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा।

Abhishek Sharma की धमाकेदार पारी

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की, उसमें आत्मविश्वास और तकनीक दोनों साफ झलक रहे थे। उन्होंने अफगान स्टार राशिद खान के खिलाफ खास आक्रामक रुख अपनाया और एक समय ऐसा लगा मानो अभिषेक अकेले दम पर SRH को 200 के पार ले जाएंगे।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने यह पारी 27 अप्रैल 2022 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2022 के 40वें मुकाबले में GT के खिलाफ खेली थी, हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें-50 की हुई करिश्मा कपूर रचाने जा रही हैं दूसरी शादी? 2 बच्चों के बावजूद एक्ट्रेस लेंगे सात फेरे?……

SRH को मिला मजबूत स्कोर, लेकिन अंत में मात

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 195/6 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने आखिरी ओवरों में मैच पलट दिया। तेवतिया और राशिद की नाबाद साझेदारी ने टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।

उमरान मलिक की गेंदबाज़ी भी रही चर्चा में

भले ही SRH को हार झेलनी पड़ी, लेकिन उमरान मलिक ने गेंद से धमाका कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी बने। बावजूद इसके, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की पारी इस मुकाबले की सबसे दिलचस्प कहानी रही।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की यह पारी उनके IPL करियर की अब तक की बेहतरीन पारियों में शुमार की जा रही है। उनकी स्ट्राइक रेट रही 154.76 और शॉट्स की टाइमिंग देख दर्शक भी दंग रह गए।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की इस पारी में न सिर्फ चौके-छक्कों की भरमार थी, बल्कि हर शॉट में मैच जिताने का जुनून भी साफ नजर आया। अभिषेक ने हर गेंदबाज के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ रन बटोरे। अगर टीम को थोड़ा और सपोर्ट मिला होता, तो नतीजा शायद कुछ और होता।

यह भी पढ़ें-IPL 2027 में नजर नहीं आएंगे ये 3 बड़े खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी खुद टीम छोड़ने के लिए देगी करोड़ों रूपये

Exit mobile version