Posted inक्रिकेट

सुसाइड केस में फंसे अभिषेक शर्मा, ब्रेकअप के दर्द से जूझ रही एक्स गर्लफ्रेंड ने लगाया मौत को गले

Abhishek-Sharma-Trapped-In-Suicide-Case-Ex-Girlfriend-Struggling-With-The-Pain-Of-Breakup-Committed-Suicide
Abhishek Sharma trapped in suicide case

Abhishek Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच के दौरान एसआरएच के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच तीखी झड़प हो गई.

इसी बीच जब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सुसाइड केस में फंसे थे. तब ब्रेकअप के दर्द से जूझ रही पूर्व गर्लफ्रेंड ने आत्महत्या कर ली थी. तो चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Abhishek Sharma की गर्लफ्रेंड ने की आत्महत्या

Cricketer Abhishek Sharma Ex-Girlfriend Committed Suicide

यह कहानी फरवरी 2024 की है, जब तान्या सिंह नाम की एक मॉडल ने आत्महत्या कर ली थी. तान्या सूरत में अपने घर पर लटकी हुई पाई गई थी. जब जांच शुरू हुई तो कुछ दिनों बाद पता चला कि तान्या के भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से दोस्ताना संबंध थे.

पुलिस को यह भी पता चला कि तान्या ने अभिषेक को व्हाट्सएप पर कुछ संदेश भेजे थे, लेकिन भारतीय क्रिकेटर की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

Also Read…प्लेऑफ में पहुंचते ही इस टीम का कप्तान हुआ चोटिल, 17 साल बाद ट्रॉफी जीतने का सपना हुआ चकनाचूर

क्या Abhishek Sharma गए जेल?

पिछले साल मार्च की शुरुआत में पुलिस ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को आत्महत्या मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। बताया गया था कि अभिषेक से करीब 6 घंटे तक पूछताछ चली थी। अभिषेक से क्या सवाल पूछे गए, इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की। खैर, अभिषेक को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई थी ।

इकाना स्टेडियम में क्यों हुई लड़ाई

Digvesh Rathi And Abhishek Sharma

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि अभिषेक शर्मा ने इशारों-इशारों में दिग्वेश राठी को धमकाया भी है। वीडियो में अभिषेक शर्मा सिर के पीछे चोटी पकड़कर इशारा कर रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद अपना ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जिसके बाद अभिषेक शर्मा भड़क गए. अभिषेक शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया.

अंपायर, लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, इस दौरान अभिषेक और दिग्वेश राठी लगातार एक-दूसरे से लड़ते नजर आए।

Also Read…पाकिस्तानी अफसरों के साथ दुनियाभर में घूमती थी ज्योति मल्होत्रा, मिलती थी इतनी मोटी रकम

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version