Posted inक्रिकेट

क्रिकेट छोड़ रैंप पर उतरे अभिषेक शर्मा, एक शो के लिए मिले इतने लाख कि आप हैरान रह जाएं

Abhishek Sharma Walked The Ramp, He Got So Many Lakhs For One Show That You Will Be Surprised
Abhishek Sharma walked the ramp, he got so many lakhs for one show that you will be surprised

Abhishek Sharma : भारतीय क्रिकेट के नए चमकते सितारे और टी-20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) क्रिकेट छोड़ अब नए फील्ड में जाते नजर आ रहे है। जी हाँ, अभिषेक शर्मा जिन्होंने ना सिर्फ आईपीएल में बल्कि टी-20 इंटरनेशनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया वह अब क्रिकेट की दुनिया छोड़ मॉडलिंग की दुनिया में नजर आ रहे है। साथ ही अपने लुक से रैंप पर जलवा बिखेर रहे है।

रैंप पर अभिषेक ने बिखेरा जलवा

दरअसल अभिषेक (Abhishek Sharma) ने बुधवार शाम आयोजित फैशन शो में अपना जलवा बिखेरा। दिल्ली में आयोजित इंडिया कॉउचर वीक 2025 के ग्रैंड फिनाले इवेंट में अभिषेक मशहूर डिज़ाइनर जेजे वलाया के लिए शो स्टॉपर के तौर पर रैंप पर उतरे।

पंजाब में जन्मे इस क्रिकेटर ने मशहूर डिज़ाइनर जेजे वलाया के लिए रैंप वॉक किया और अपने पारंपरिक परिधान से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

Abhishek Sharma के लुक ने खींचा सभी का ध्यान

अभिषेक (Abhishek Sharma) ने इस दौरान ऑफ-व्हाइट रंग के घुटनों तक लंबे कुर्ते और चूड़ीदार पायजामे को पहना था। अभिषेक इस एथनिक लुक में बिल्कुल हैंड्सम लग रहे थे। कुर्ते में पेस्टल और मिट्टी के रंगों में फूलों की कढ़ाई का पैटर्न था।

जिसने उनके पूरे पहनावे को और निखार दिया। उन्होंने कुर्ते को बंदगला कॉलर वाली मैचिंग फ्लोरल जैकेट के साथ पेयर किया। अपने शोस्टॉपर लुक को और पारम्परिक बनाते हुए उन्होंने चूड़ीदार पायजामे के साथ जूतियां भी पहनी थी।

एक रैंप शो के लिए अभिषेक ने ली इतनी फीस

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की रैंप पर मौजूदगी साबित करती है कि आज के युवा क्रिकेटर सिर्फ़ खेलों तक ही सीमित नहीं है। बल्कि स्टाइल, ब्रांडिंग और पॉप कल्चर में भी अपनी मज़बूत पहचान बना रहे है। उनकी यह नई छवि न सिर्फ़ उन्हें क्रिकेट प्रेमियों के बीच लोकप्रिय बनाएगी, बल्कि फ़ैशन और ब्रांड मार्केटिंग इंडस्ट्री में भी उनके लिए नए अवसर खोलेगी।
खबरों की माने तो उन्होंने एक रैंप शो के लिए कई लाख रुपए लिए है। इतना ही नहीं वह आईपीएल में भी एक मैच के लिए मोटी रकम हासिल करते है।

Abhishek Sharma ने टी-20 में लहराया परचम

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने टी-20 फोर्मेट में अपना जलवा बरकरार रखा है। मात्र 17 टी-20 मैच खेलकर ही उन्होंने इस फोर्मेट में बादशाहत बना ली है। उन्होंने इस फोर्मेट में सभी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। अभिषेक (Abhishek Sharma) ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को हराकर यह मुकाम हासिल किया है।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,4,4,4,…… IPL 2025 में अभिषेक शर्मा ने फिर उड़ाया गर्दा, महज इतनी गेंदों में जड़ डाला पचासा

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version