Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले गौतम गंभीर के उपर चला BCCI का हंटर, मनमानी के ख़िलाफ़ लिया गया कड़ा एक्शन

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले गौतम गंभीर के उपर चला Bcci का हंटर, मनमानी के ख़िलाफ़ लिया गया कड़ा एक्शन

Gautam Gambhir: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय बाकी है। सभी आठों टीमों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम ने भी अपने फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इन सब के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले बीसीसीआई एक्शन मोड में नजर आ रही है।  और इसकी गाज हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर भी गिर गई है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला…

Gautam Gambhir के ऊपर चला बीसीसीआई का हंटर

Gautam Gambhir

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए 10 सूत्रीय गाइडलाइन जारी की थी। जिसका मुख्य मकसद अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देना था। इन नियमों का चैंपियंस ट्रॉफी में सख्ती से पालन किया जाएगा। जिसके चलते BCCI ने सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को ऑफिशियल डॉक्यूमेंट भेजकर इसका पालन करना अनिवार्य कर दिया है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के खिलाफ एक्शन लेते हुए कहा है कि उनके निजी सहायक को खिलाड़ियों वाले होटल में एंट्री नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गेंदबाजों पर टुटा भारतीय कप्तान का कहर, चौकों की बरसात से ध्वस्त किये विपक्षियों के हौंसले

इस वजह से नाराज BCCI

Gautam Gambhir

खबरों की माने तो बीसीसीआई अधिकारी ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के निजी सहायक से नाराज है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का निजी सचिव, जो नियमित रूप से टीम होटल में रहता था, अब वह एक अलग होटल में रह रहा है। हालांकि, इस रिपोर्ट में गौतम गंभीर का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन उनके अलावा किसी भी भारतीय कोचिंग स्टाफ के साथ निजी सहायक टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे हैं। इसी के साथ ही कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में हर महत्वपूर्ण टीम मीटिंग में गौतम गंभीर के निजी सहायक की मौजूदगी होती थी, और यही कारण है कि BCCI अधिकारी गंभीर से नाराज हो गए।

बीसीसीआई अधिकारी ने उठाए सवाल

Gautam Gambhir

बीते दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने PTI से बातचीत में कहा था कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का निजी सहायक राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए निर्धारित कार में क्यों बैठा था? इसके अलावा वे कार में किसी अनजान तीसरे व्यक्ति के साथ निजी बातें भी नहीं कर सकते। उसे एडिलेड में BCCI के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में जगह क्यों मिली थी? साथ ही उस संबंधित अधिकारी ने उस व्यक्ति के केवल खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए निर्धारित नाश्ते के क्षेत्र में मौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4… 36 की उम्र में फूटा अजिंक्य रहाणे का जोश, तूफानी शतक के साथ टीम इंडिया में वापसी की भरी हुंकार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version