Anushka Sharma

बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्स अपनी सुरक्षा पर लाखों रुपए खर्च करते हुए हमेशा एक पर्सनल बॉडीगार्ड जरूर रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें देखकर अक्सर लोग भीड़ कर लेते हैं. बी-टाउन इंडस्ट्री की इन बड़ी हस्तियों की तरह इस सूची में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी शामिल हैं जिनका एक पर्सनल बॉडीगार्ड है.

इस बॉडीगार्ड का नाम सोनू है और आप अगर अनुष्का के फैन हैं तो आपने हमेशा देखा होगा जब भी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कहीं स्पॉट होती हैं तो उनका बॉडीगार्ड साए की तरह साथ ही होता है. आखिर होगा भी क्यों नहीं, सोनू को सैलरी के तौर पर इतनी मौटी रकम जो मिलती है. आइए आपको बताते हैं सोनू की सैलरी..

साए की तरह साथ होते हैं सोनू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोनू एक बॉडीगार्ड के तौर पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ उनकी शादी से पहले से मौजूद है. क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद सोनू ने एक्ट्रेस के लिए काम करना जारी रखा और आज वो  अनुष्का और विराट दोनों की सुरक्षा करते हैं. इतना ही नहीं अब तो वो अनुष्का और विराट की बेटी वामिका के जन्म के बाद से और भी ज्यादा साए की तरह इन दोनों के साथ रहते हैं और इसकी झलक आप अक्सर देखते ही होंगे.

Anushka Sharma के बॉडीगार्ड की सैलरी

सोनू उर्फ प्रकाश सिंह कई सालों से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं. चाहे फिल्म का सेट हो या कोई सार्वजनिक इवेंट, प्रकाश हमेशा अनुष्का की सुरक्षा में तैयार रहते हैं. विराट के साथ शादी से पहले से सोनू एक्ट्रेस के साथ-साथ कोहली की भी सुरक्षा करते देखे गए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू की सलाना सैलरी 1.2 करोड़ है यानी कि अनुष्का सोनू को हर महीने 10 लाख रुपए सैलरी देती हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!