Rohit Sharma: एडिलेड ओवल का मैदान हमेशा से ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए खास माना जाता है, और एक बार फिर इस मैदान ने भारतीय क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए रोमांचक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी। ऐसे में आइए जानते है हिटमैन की इस शानदार पारी के बारे में विस्तार से……
Rohit Sharma ने 52 गेंदों में मचाया धमाल
दरअसल हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिस प्रदर्शन की बात कर रहे है, वो उन्होंने 19 जनवरी 2019 को एडिलेड के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे के दौरान किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने एक शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और एम एस धोनी ने भले ही जीत की कहानी लिखी हो, लेकिन इस जीत की नींव रखी थी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने, जिन्होंने 52 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेल भारतीय टीम की जीत की राह आसान बना दी थी।
यह भी पढ़ें: पर्थ में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया और कोहली के नाम जुड़े काई निराशजनक रिकार्ड, जिनसे पीछा छुटाना होगा मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर, टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन के मजबूत स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने 123 गेंदों में शानदार शतक जड़ते हुए 131 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 20 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाजों की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे किफायती और असरदार गेंदबाजी की, उन्होंने 10 ओवर में 4 विकेट झटके और डेथ ओवरों में रन रोककर बड़ा नुकसान होने से बचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत संभलकर हुई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। धवन जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित ने पारी को संभाला। उन्होंने 52 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हिटमैन ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम को स्थिरता दी और भारत की जीत की नींव रखी। रोहित की यह पारी भले ही बड़ी नहीं थी, लेकिन टीम की ले बरकरार रखने के लिए बेहद अहम थी।
रोहित के अलाव कप्तान किंग कोहली और एम एस धोनी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। कोहली ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 112 गेंदों में 104 रन ठोक डाले, वही धोक की बात करें तो उन्होंने 54 गेंदों में 55 रन बनाकर आखिरी ओवर में भारत को जीत दिलाई।
भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने शुरुआत और डेथ ओवर दोनों में ही किफायती ओर सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 66 रन देकर 4 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को 320 के पाए जाने से रोका। कंगारू टीम की ओर से शॉन मार्श ने 131 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
यह भी पढ़ें: एडिलेड वनडे से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, कप्तान शुभमन गिल ने कर लिया फैसला