Adil Rashid : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 25 वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ,उनकी टीम ने बेहद खराब बल्लेबाजी किया। इस मैच में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद (Adil Rashid) बेहद मजाकिया अंदाज में रनआउट होकर चले गए जिसका विडिया सोशल मीडिया पर बहुत तेजी सए वायरल हो रहा है।
मजाकिया अंदाज में रनआउट हुए Adil Rashid

विश्व कप 2023 में खेले जा रहे इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के मैच के 34 वें ओवर में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद वाइड फेंका। विकेटकीपर कुशल मेंडिस ने गेंद पकड़ने के बाद देखा की नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े आदिल रशीद (Adil Rashid) क्रीज से बाहर निकले हुए है,कुशल मेंडिस ने तुरंत थ्रो किया और भाग्यवश गेंद विकेट पर जा लगी। जब गेंद विकेटों पर लगी उस समय आदिल रशीद क्रीज में नहीं पँहुचे थे,इस तरह से आदिल रशीद (Adil Rashid) ने अपना विकेट इस तरह से गवां दिया। आदिल रशीद के इस तरह से रन आउट होने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में खेले जा रहे इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला विकेट 45 के स्कोर पर खोया। उसके बाद इंग्लैंड की टीम संभल नहीं पाई और निरंतर विकेट गिरते रहे। पूरी की पूरी इंग्लैंड की टीम 156 रन के टीम स्कोर पर हो गई।
इंग्लैंड की ओर से ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से लहीरु कुमारा को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। इस मैच में श्रीलंका की स्थिति मजबूत ईखाई दे रही है,यदि इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला हार जाती है,तो उसके लिए वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे।