Posted inक्रिकेट

गुरबाज की आंधी में उड़ी बांग्लादेश की टीम, महज 21 गेंदों में ठोक डाला शतक, चौकों-छक्कों की कर दी बरसात, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Afg Vs Ban Rahmanullah Gurbaz Hit Fastest Century Of Odi In Just 21 Balls Full Match Report
afg vs ban rahmanullah gurbaz hit fastest century of odi in just 21 balls full match report

AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है। पहले खेलकर अफगानिस्तान ने अपने पूरे 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। उनके दोनों ने सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 256 रन जोड़े। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने 145 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने भी 100 रन बनाए।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया विशाल स्कोर

Rahmanullah Gurbaz

चटगांव में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने हैं। टॉस जीता था बांग्लादेश की टीम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला बाद में चलकर आत्मघाती साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने अपने पूरे 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। उनके दोनों ने सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 256 रन जोड़े। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने 145 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं इब्राहिम जादरान ने भी 100 रन बनाए। बांग्लादेश को 332 रनों का लक्ष्य मिला।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: ऋषभ पंत के विश्व कप में खेलने पर बड़ी अपडेट, DDCA के डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा शानदार शतक

Rahmanullah Gurbaz

अफगानिस्तान ने आज बांग्लादेश (AFG vs BAN) के सामने तीसरे वनडे में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उनके बल्लेबाजों खासकर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 125 गेंदों का सामना करके 145 रन ठोक दिए। रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने अफगानिस्तान के लिए बड़े स्कोर का आधार रखा।

यहां देखें वीडियो:

 

42 साल के हुए एमएस धोनी, फैंस समेत भारतीय ही नहीं कई विदेशी क्रिकेटरों ने भी दी जन्मदिन की बधाई

Exit mobile version