AFG vs PAK: पाकिस्तान और अफगानिस्तान (AFG vs PAK) के बीच कल यानि 24 अगस्त को दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 1 विकेट से अफ़गान टीम को पराजित कर दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने अपने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने एक गेंद शेष रहते 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

हम्बांटोटा में कल यानि 24 अगस्त को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (AFG vs PAK) की टीमें दूसरे एकदिवसीय मैच में आमने-सामने थी। टॉस जीता था अफगानिस्तान की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़गान टीम को उनके ओपनर्स ने बेहतरीन शुरुआत दी। रहमानुल्लाह गुरबाज (151) और इब्राहिम जादरान (80) ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी की। इन दोनों की पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने अपने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना तोड़ सकती हैं ये 3 टीमें, रोहित शर्मा के लिए साबित होगी काल
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को किया पराजित

अफगानिस्तान (AFG vs PAK) द्वारा मिले 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की तरफ से इमाम उल हक (91) और फखर जमान (30) ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने उतरे कप्तान बाबर आजम ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 53 रन ठोके। हालांकि मैच विनिंग पारी शादाब खान ने खेली। इस धाकड़ ऑलराउंडर ने विपरीत परिस्थितियों में भी क्रीज पर खड़े होकर 48 रनों की पारी खेली। आखिरी दो गेंदों पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे। फैजलहक फारूखी की बॉल पर नसीम शाह ने चौका जड़ मुकाबले को अपने टीम के नाम कर दिया।
द हंड्रेड लीग में अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड ने मचाई तबाही, अर्धशतक जड़ मंधाना की टीम को दिलाई जीत