AFG vs PAK: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (AFG vs PAK) को कल यानि 24 अगस्त को दूसरे वनडे में 1 विकेट से पराजित कर दिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने अपने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने एक गेंद शेष रहते 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। हालांकि इस मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ। दरअसल पाकिस्तानी बल्लेबाज शादाब खान को अफगानी बॉलर फैजलहक फारूखी ने मानकडिंग आउट कर दिया।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को किया पराजित

हम्बांटोटा में कल यानि 24 अगस्त को पाकिस्तान और अफगानिस्तान (AFG vs PAK) की टीमें दूसरे एकदिवसीय मैच में आमने-सामने थी। टॉस जीता था अफगानिस्तान की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ़गान टीम ने अपने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की तरफ से इमाम उल हक (91) और बाबर आजम (53) ने सबसे अधिक रन बनाए। हालांकि शादाब खान ने 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। आखिरी दो गेंदों पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे। नसीम शाह ने चौका जड़ मुकाबले को अपनी टीम के नाम कर दिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 जीतने का सपना तोड़ सकती हैं ये 3 टीमें, रोहित शर्मा के लिए साबित होगी काल
मैच के दौरान जमकर हुआ बवाल

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (AFG vs PAK) के बीच कल यानि 24 अगस्त को दूसरा वनडे मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 1 विकेट से अफ़गान टीम को पराजित कर दिया। इस मैच के दौरान जमकर बवाल हुआ। दरअसल आखिरी ओवर में फैजलहक फारूखी ने पाकिस्तान बैटर शादाब खान को मानकडिंग आउट कर दिया। फारूखी के गेंद फेंकने से पहले ही शादाब क्रीज से आगे निकल आए थे। अफगानी बॉलर ने इसका फायदा उठाकर उन्हें आउट कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
यहां देखें वीडियो:
Let's split #CricketTwitter into two!
Courtesy Farooqi's 𝔾𝕒𝕞𝕖 𝔸𝕨𝕒𝕣𝕖𝕟𝕖𝕤𝕤.#AFGvPAK pic.twitter.com/Vh2q4E46QV
— FanCode (@FanCode) August 24, 2023
द हंड्रेड लीग में अर्जुन तेंदुलकर की गर्लफ्रेंड ने मचाई तबाही, अर्धशतक जड़ मंधाना की टीम को दिलाई जीत