AFG vs SA : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजहां में टी20 विश्व कप 2024 की उपविजेता टीम दक्षिण अफ्रीका को वनडे मैच में धूल चटा कर इतिहार रच दिया है। यह पहला मौका था जब अफगानिस्तान की टीम ने व्हाइट बॉल में किसी भी प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका टीम को शिकस्त दी है। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, सभी मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच जीतने में सफल हुई थी। हालांकि शारजहां में जाकर ये सिलसिला अफगानिस्तान की टीम ने तोड़ दिया है।
AFG vs SA : सस्ते में निपट गई दक्षिण अफ्रीका की टीम
18 सितंबर को शारजहां में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच खेले गए मुकाबले में एडेन मार्करम (Aiden Markram) की अगुवाई वाली प्रोटियाज की टीम 33.3 ओवर में महाज 106 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक समय में दक्षिण अफ्रीका के 7 बल्लेबाजों को अफगानिस्तान की टीम ने महज 36 रनों पर आउट कर दिया था।
हालांकि बाद में वियान मल्डर ने 52 रनों की कमाल की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाने में मदद की। मुकाबले में अफगानिस्तान की तरफ से फजल हक फरुखी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें : इस फेमस एक्टर ने की मारपीट, शख्स का प्राइवेट पार्ट किया लहूलुहान, सच्चाई जानकर कांप जाएगी रूह
अफगानिस्तान को मिली बड़ी जीत
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों ने बहुत खराब प्रदर्शन किया और अफगानी टीम के सामने महज 106 रनों पर सिमट गई। 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, वहीं टीम का दूसरा विकेट 15 रन के टीम स्कोर पर रहमत शाह के रूप में गिरा।
हालांकि बाद में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस लक्ष्य को महज 4 विकेट खोकर 26.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से धाकड़ खिलाड़ी गुलबदिन नाईब (Gulbadin Naib) ने 34 रन नाबाद की सबसे बड़ी पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले। वनडे क्रिकेट में तीसरी बार अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) की टीम एक दूसरे के आमने-सामने थी, जिसमे इससे पहले दोनों मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: टॉस जीतकर बांग्लादेश ने चुनी गेंदबाजी, केएल-पंत की वापसी, कुलदीप-अक्षर-सरफराज प्लेइंग-XI से हुए बाहर