Shaheen Afridi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अधिक दूर नहीं है। यह मेगा इवेंट 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। इसके लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड (Ireland) दौरे पर गई हुई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइये आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या है?
Shaheen Afridi का वीडियो आया सामने
दरअसल, पाकिस्तान और आयरलैंड (IRE vs PAK) के बीच रविवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन में खेला गया। इस मुकाबले में दौरान एक अफगान फैन ने शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के साथ बदतमीजी की। मामले को बढ़ता देख अफरीदी ने ग्राउडं सिक्योरिटी से इस मामले की शिकायत की, जिन्होंने उस प्रशंसक को मैदान से बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो एक शख्स से अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
यह भी पढ़ें : RCB vs DC: दिल्ली को धूल चटाकर बेंगलुरु ने जीता लगातार पांचवां मुकाबला, पहले रजत पाटीदार फिर यश दयाल ने मचाया धमाल
वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) गुस्से में कुछ लोगों से बात कर रहे हैं। इस दौरान कुछ फैंस अफरीदी से ऑटोग्राफ भी मांगते दिखाई दिए, लेकिन गेंदबाज काफी गुस्से में वहां से चला जाता है। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि अफरीदी ड्रेसिंग रूम से मैदान की तरफ जा रहे थे, तभी एक अफगानी फैन ने उन्हें उल्टा-सीधा बोलना शुरू किया। पहले तो शाहीन ने इस फैन की हरकतों को अनदेखा करने की कोशिश की, लेकिन आखिर में अफरीदी ने परेशान होकर सिक्योरिटी तो मामले की जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत एक्शन लिया। आप भी इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
https://twitter.com/i/status/1789957359248314609
भारत के खिलाफ मचांएगे धमाल
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) जल्द ही भारत के लिए एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप A में हैं। दोनों चिर प्रतिद्वंदियों के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान से पहले नीली जर्सी वाली टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं, 12 जून को टीम इंडिया का सामना मेजबान यूएसए और 15 जून को कनाडा से होगा।
यह भी पढ़ें : बैन होने पर ऋषभ पंत का BCCI पर फूटा गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी, हार के बाद अक्षर ने खुलासा कर मचाई सनसनी