Asia Cup 2023: आगामी एशिया कप 2023 की तैयारियों में तमाम टीमें जुट गई हैं। 30 अगस्त को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। बता दें कि इस बार यह हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक चले खिंचातनी के बाद इसे मंजूरी मिली। इसी बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर अफगानिस्तान टीम ने अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आइए देखें किन खिलाड़ियों को उसमें उन्होंने जगह दी है।
पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है एशिया कप का आयोजन

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले लंबे जद्दोजहद के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) आखिरकार होने जा रहा है। 30 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम पाकिस्तान धमाकेदार मुकाबला 2 सितंबर को होगा। बता दें कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) के 4 मुकाबले पाकिस्तान में, तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल ये 6 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश
अफगानिस्तान ने किया एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

इस साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं। दरअसल इस साल आईसीसी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का भी आगाज़ होने जा रहा है। इसी बीच एशिया कप को लेकर अफगानिस्तान टीम ने अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तानी की जिम्मेदारी हशमतुल्लाह शाहिदी को दी गई है। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। आइए एक नजर डालें उनकी टीम के ऊपर।
एशिया कप 2023 के लिए अफगानिस्तान की टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनात, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया रवाना, 3-0 से भारत की हार पक्की