Team India: दक्षिण अफ्रीका की टीम जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। आपको बता दें, भारत- साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल हो गई है।
शुभमन गिल होंगे कप्तान
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों हो सकती है। आपको बता दें, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेली गई वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया था।
हालांकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को यह श्रृंखला 2-1 से गंवानी पड़ी थी। लेकिन इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए मैनेजमेंट कप्तान के तौर पर एक बार फिर उनपर भरोसा जता सकते है। जबकि उपकप्तान के रूप में श्रेयस अय्यर नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट की वजह से इन 5 खिलाड़ियों की हुई मौत, मैदान पर ही निकल गई जान
रोहित- विराट को मिल सकता है मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अब तक भारतीय स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस आगामी श्रृंखला के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारत (Team India) के स्क्वाड ने शामिल किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में रोहित- कोहली की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था। इस मैच में रोहित शर्मा ने (121) तो विराट कोहली ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस धांसू प्रदर्शन के बाद अफ्रीकी टीम के खिलाकर इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
विकेटकीपर के तौर पर नजर आ सकते है केएल राहुल
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय (Team India) स्क्वाड में केएल राहुल का शामिल होना भी लगभग तय माना जा रहा है। राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है। इसके अलावा वह विकेटकीपिंग के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है। उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां भी खेली है। यही वजह है कि वह इस फॉर्मेट में चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन गए है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल(कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स कर रही है रिलीज, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और……
