Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है।
जिसमें चार दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है, तो चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। तो आइए जानते है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकती है, भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड…..
हार्दिक- बुमराह की वापसी
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आएगी। 19 नवंबर से शुरू होने वाली इस श्रृंखला को लेकर माना जा रहा है कि भारतीय टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
आपको बता दें, एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, तब से पांड्या टीम से बाहर चल रहे है। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पांड्या तेजी से रिकवर कर रहे है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनको वापसी पक्की मानी जा रही है।
वही बुमराह की बात करें तो उन्हें ऑस्टेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। खबरों की माने तो बीसीसीआई ने यह फैसला वर्कलोड को मैनेज करते हुए लिया था। अब ऐसे में बुमराह की भी वापसी पक्की मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W..’ टेस्ट मैच में 26 रन के स्कोर पर OUT हो गए सभी किवी बल्लेबाज, इंग्लैंड के आगे किया बुरी तरह सरेंडर
ऋषभ पंत- वरुण चक्रवर्ती की भी वापसी
आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी के दौरान पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बार वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे है। हालांकि पूरी संभावना है कि पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते है। वही वरुण चक्रवर्ती को लेकर भी माना जा रहा है कि इस श्रृंखला से उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
इन 4 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी!
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर हार्दिक पांड्या वापसी करते है, तो ऐसे में माना जा रहा है कि नीतीश कुमार रेड्डी की वनडे स्क्वाड से छुट्टी हो सकती है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा की भी इस श्रृंखला से छुट्टी हो सकती है। अगर जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती इस श्रृंखला से टीम इंडिया (Team India) में वापसी करते है, तो ऐसे में राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके अलावा प्रोटियाज के खिलाफ अगर पंत वापसी करते है, तो ऐसे में ध्रुव जुरेल को टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के 5 खिलाड़ी, जो विदेशों में खेल रहे हैं क्रिकेट, एक है बड़ा शिवभक्त