Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के समाप्त होते ही बीसीसीआई (BCCI) ने नवंबर-दिसंबर 2025 में होने वाली दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) का हिस्सा होगी। इस दौरे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
नवंबर और दिसंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत दौरे पर आना है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला में शुभमन गिल एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। युवा सलामी बल्लेबाज गिल पिछले कुछ महीनों में शानदार फॉर्म में रहे हैं और उन्हें टीम का भविष्य माना जा रहा है। गिल की कप्तानी में भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी। ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ एक के बार फिर गिल बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते है।
बीसीसीआई का यह फैसला लंबे समय की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को धीरे-धीरे आराम देकर नई पीढ़ी को तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स छोड़ेंगे संजू सैमसन, इन 3 तीन फ्रेंचाइजियों ने लगाया करोड़ों का दांव!
पंत की वापसी और केएल राहुल का अनुभव
लंबे समय बाद चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत को टीम (Team India) में वापसी का मौका मिल सकता है। चयनकर्ताओं ने साफ किया कि पंत अब पूरी तरह फिट हैं और उन्हें एक बार फिर टेस्ट फॉर्मेट में मौका मिलना चाहिए। वहीं केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल का अनुभव दक्षिण अफ्रीका जैसे चुनौतीपूर्ण विपक्षी के खिलाफ भारत के लिए अहम साबित होगा।
ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में मजबूती
टीम में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे ऑलराउंडरों की मौजूदगी भारतीय टीम (Team India) को गहराई देती है। ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। वहीं युवा कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को बैकअप स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है।
गेंदबाजी यूनिट में अनुभव और नई ऊर्जा
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी। इनके साथ शार्दुल ठाकुर तीसरे पेसर के रूप में मौजूद रह सकते है, जो अपनी स्विंग और बल्लेबाजी दोनों से योगदान दे सकते हैं। यह संयोजन घरेलू परिस्थितियों में बेहद घातक साबित हो सकता है, खासकर तब जब स्पिनरों को भी मदद मिलती है।
भारत दौरे पर आएगी साउथ अफ्रीका की टीम
आपके बता दें, दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर, दिसंबर के महीने में भारत दौरे पर आने वाली है। जहां दोनों टीमों (Team India) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 14 से 18 नवंबर 2025, ईडन गार्डन में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 दिसंबर 2025, बरसापारा, गुवाहाटी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे (30 नवंबर, 3 दिसंबर, 6 दिसंबर) और 5 टी20 मैच, खेले जाएंगे जो दिसंबर के मध्य तक चलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी रॉय है कि अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ऐसा हो सकता है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: इन 3 क्रिकेटरों के परिवारों ने मैदान को बना लिया अपनी विरासत, दादा भी खेले चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट