Sanju Samson : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन आईपीएल 2025 के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर चल रहे है। इस दौरान उनको लेकर यह चर्चा चल रही है की वह 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इससे पहले ही स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एक मैच खेलते हुए नजर आएंगे, इसको लेकर खबरें सामने आ रही है।
संजु सैमसन की होगी मैदान पर वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में अंतिम बार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं आईपीएल 2025 के दौरान भी वह ज्यादातर मैचों में चोट की वजह से बाहर रहे। आईपीएल 2025 में 20 मई को उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अंतिम मैच खेला था। अब वह बहुत जल्द ही मैदान पर अपना जलवा दिखाएंगे, इस दौरान उनको लेकर खबरें सामने आ रही है की 15 अगस्त को केरल के तिरुवनंतपुरम में एक प्रदर्शनी करते हुए नजर आएंगे। इस मैच के लिए दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है, ऐसे में फैंस 87 दिन के बाद अपने चहेते क्रिकेटर को खेलते हुए देखेंगे।
केरल प्रीमियर लीग में भी खेलेंगे संजु सैमसन
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) 15 अगस्त को एक प्रदर्शनी मैच में प्रशंसकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। वहीं पहली बार स्टार क्रिकेटर केरल प्रीमियर लीग में शिरकत करेंगे, उन्हे कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। केरल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन 21 अगस्त से 6 सितंबर के बीच होना है, ऐसे में एशिया कप 2025 की तैयारियों के लिए संजु के पास एक अच्छा मौका है।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का अजीब शौक ही बना मुसीबत, IPL 2026 से पहले बोर्ड ने लगाया बैन
एशिया कप 2025 में जगह पक्की
खबरों के अनुसार संजु सैमसन (Sanju Samson) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनजमेंट की पहली पसंद है, ऐसे में इनका चयन लगभग पक्का माना जा रहा है। इन्होंने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए शानदार शुरुआत की थी।
ऐसा कहा जा रहा है की अजित अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति अब बहुत जल्द 15 सदस्यीय भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। संजु सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद हो सकते है, वहीं ध्रुव जूरेल अथवा जितेश शर्मा में से किसी एक खिलाड़ी को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है।