Team India: एशिया कप 2025 का रोमांच जारी है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले है, जिसमें उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर जीत हासिल की है। इस सब के बीच टीम इंडिया (Team India) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में भले ही कुछ यादगार प्रदर्शन किए हों, लेकिन कई खिलाड़ियों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। चयनकर्ता और कोच गौतम गंभीर अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए कड़े फैसले लेने की तैयारी में हैं।
इस खिलाड़ी की होगी Team India से छुट्टी
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया (Team India) की रणनीति को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने संजू सैमसन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यह टूर्नामेंट सैमसन के लिए करो या मरो वाला साबित हो सकता है। अगर वे इस मौके को भुना नहीं पाए तो उनका टीम इंडिया से बाहर होना तय है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup फाइनल से पहले सनसनीखेज़ फैसला, मोहसिन नक़वी के हाथों ट्रॉफी लेने से टीम इंडिया ने किया इनकार
पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्याणी
श्रीकांत ने अपनी बात रखते हुए कहा कि संजू को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि सैमसन को नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जा सकता है, जो उनके आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकता है। उनका मानना है कि यह पोज़िशन सैमसन की स्वाभाविक बल्लेबाज़ी शैली के अनुकूल नहीं है क्योंकि वे आम तौर पर टॉप ऑर्डर में खेलते आए हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्हें इस स्थान पर भेजना उनके लिए मुश्किल साबित हो सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
श्रीकांत ने आगे कहा, “मैं संजू सैमसन से यही कहूंगा कि सावधान रहो, यह तुम्हारे लिए करो या मरो वाला मौका है। अगर तुम रन नहीं बना पाए तो शायद टीम (Team India) मैनेजमेंट तुम्हें आगे मौका न दे। कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन न करने पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है।”
उन्होंने यह भी इशारा किया कि सैमसन को नीचे नंबर 5 पर भेजना कहीं न कहीं श्रेयस अय्यर के लिए रास्ता बनाने की तैयारी हो सकती है। श्रीकांत का मानना है कि यह फैसला सैमसन के आत्मविश्वास को डगमगा सकता है और उनके लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं छोड़ पाते छाप
गौरतलब है कि संजू सैमसन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मौके मिलने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैमसन से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें रही हैं, लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर पाए। अब एशिया कप के बाद उनकी जगह को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
कोच गौतम गंभीर और चयन समिति 2026 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम में बदलाव करना चाह रहे हैं। ऐसे में अगर सैमसन मौकों को भुना नहीं पाए तो उनका टीम इंडिया (Team India) से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘हमें कोई निर्देश नहीं….’ पाकिस्तान के खोखले दावों की खुली पोल, BCCI ने बताया हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी का पूरा सच