BCCI: बीसीसीआई (BCCI) ने इस वक्त आईपीएल के बीच दो महीने की देरी के साथ 2024- 2025 के लिए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा कर दी है, जिसमें कई खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला है. वहीं कई नए और युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 30 खिलाड़ियों को मौका मिला था लेकिन इस बार 34 खिलाड़ियों को बोर्ड ने शामिल किया है.
इसके लिए कोई चार ग्रेड में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर तय किया है. इन चारों ग्रेड के खिलाड़ियों को अलग-अलग सैलरी दी जाती है.
BCCI ने जारी की खिलाड़ियों की सैलरी लिस्ट
हर साल की तरह इस बार भी यह देखा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) ने ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी में खिलाड़ियों को जगह दी है, जहां ए प्लस कैटेगरी में खिलाड़ी को सालाना 7 करोड रुपए सैलरी के रूप में दिए जाते हैं. वही ए कैटेगरी के खिलाड़ी की सैलरी 5 करोड रुपए होती है.
वही बी ग्रेड वाले खिलाड़ी को सालाना बीसीसीआई की ओर से 3 करोड रुपए वही सी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को एक करोड रुपए दिए जाते हैं. दरअसल यह जो सैलरी होती है वह मैच फीस और अन्य भत्तों से काफी अलग होती है.
इस आधार पर तय होती है ग्रेडिंग
क्रिकेट फैंस यह कई बार नहीं समझ पाते हैं कि आखिर किस आधार पर बीसीसीआई (BCCI) यह तय करती है कि किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में रखना है तो आपको बता दे कि 1 साल में कम से कम तीन टेस्ट, आठ वनडे या 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट मिलता है.
दरअसल खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन और टीम में योगदान के आधार पर अलग-अलग ग्रेडिंग दी जाती है.
इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हुए ये खिलाड़ी
ए प्लस ग्रेड- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा.
ए ग्रेड- मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत
बी ग्रेड- सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर
सी ग्रेड- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुड़ैल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.