Posted inक्रिकेट

‘जब मैं पावरप्ले में बैटिंग करने गया तो..’ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव ने खोला तूफानी पारी का राज, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय 

After Becoming The Player Of The Match, Suryakumar Yadav Revealed The Secret Of Stormy Innings.

बीती रात 8 अगस्त 2023 को भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम (Team India) ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। उन्होंने कल के मैच में अपने बल्ले से तूफान खड़ा कर दिया और उस तूफान में कैरीबियन क्रिकेटर उड़ते हुए दिखाई दिए। कोई भी वेस्टइंडीजी गेंदबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के आगे टिक नहीं पाया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बयान भी बहुत कमाल का दिया।

सूर्यकुमार यादव ने दिया ये बयान

Suryakumar Yadav

आपको बतात चलें कि कल के मैच में खेली गई शानदार पारी के चलते सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने इस खिताब को पाने के बाद कहा कि,

“जब मैं पावरप्ले में बैटिंग करने गया तो मेरा होना वास्तव में महत्वपूर्ण था, टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता था। मैंने मैच से पहले रैंप और स्कूप्स स्ट्रोक्स का काफी ज्यादा अभ्यास भी किया है और मुझे ऐसा करना पसंद है। मैंने और तिलक ने लंबे समय तक एक साथ बैटिंग भी की है, हम दोनों एक दूसरे को समझते भी हैं।”

इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगे कहा कि,

“तिलक वर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मुझे बहुत ज्यादा आत्मविश्वास मिला। दूसरे छोर पर उनकी एक बेहतरीन पारी थी। यह मेरे दिमाग में चल रहा था हमारी टीम ने कभी भी लगातार तीन टी20 मुकाबले नहीं हारे थे। लेकिन उसी समय हमने टीम की बैठक में बात की। हमारे कप्तान ने हमें कहा कि किसी को अपना हाथ बढ़ाने तथा मैच जीतने की जरूरत है, मुझे बहुत खुशी है ऐसा करने में मैं सक्षम था।”

सूर्या भावु ने खेली लाजवाब पारी

Suryakumar Yadav

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कल के मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 83 रन कूट डाले। इन 83 रनों के लिए उन्होंने केवल 44 गेंदों का इस्तेमाल किया और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट गई 188 दशमलव 64 का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 10 गजब के चौके देखने को मिले, तो वहीं 4 आतिशी छक्के भी सूर्यकुमार यादव ने ठोके। अपनी इस पारी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्रॉपर 360 डिग्री का अवतार वेस्टइंडीज के तमाम गेंदबाजों को दिखाया। उनका यह रूप देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर उनको विश्वकप का स्टार प्लेयर भी घोषित कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें:- ‘वो दूसरा हिटमैन बनेगा..’ आर अश्विन ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए ढूंढा रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए हार्दिक-सूर्या हुए बाहर, पंत-केएल-बुमराह-अय्यर की हुई वापसी, अब ऐसी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Exit mobile version