After Becoming The Player Of The Match Virat Kohli Won The Hearts Of Crores Of Fans Said A Heart Touching Thing About Sachin

Virat Kohli: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) अपने विजयी अभियान को बरकरार रखा। उन्होंने साउथ अफ्रीका को 243 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। इस मैच की अगर चर्चा करें तो भारत ने पहले खेलकर 326 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहतरीन शतक जड़ा। जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवरों में केवल 83 रनों के स्कोर पर सिमट गई। कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

“मेरे लिए वह हमेशा हीरो रहेंगे”

Virat Kohli
Virat Kohli

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर अंक तालिका में दो अंक हासिल कर लिए। बता दें कि उनके अब आठ मैचों में आठ जीत समेत 16 अंक हो गए हैं। वह इस समय प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर मौजूद हैं। इस मैच की अगर बात करें तो उनकी जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli), जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में एक बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपना 49वां शतक ठोक सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अपने प्रदर्शन को लेकर कोहली (Virat Kohli) ने कहा,

“यह एक बड़ा मैच था। टूर्नामेंट की सबसे कठिन टीम के साथ खेलना। अच्छा करने की प्रेरणा मिली। क्योंकि यह मेरे जन्मदिन पर हुआ, इसलिए यह खास हो गया और लोगों ने इसे मेरे लिए और भी खास बना दिया। मैं उस उत्साह के साथ जाग उठा कि आज एक खास मुकाबला है। जब सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करते हैं, तो ऐसा लगता है कि यह बेल्टर है और हर किसी को इसी तरह खेलना होगा। लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, स्थितियां काफी धीमी हो गईं। संदेश साफ था। उस नजरिये से मैं खुश था। एक बार जब हमने 315 से अधिक स्कोर कर लिया, तो हमें पता चल गया कि हम बराबरी से ऊपर हैं।”

“मैं खुद का आनंद ले रहा हूं, फिर से क्रिकेट खेल रहा हूं, यह मेरे लिए चरणों से अधिक महत्वपूर्ण है। मैं बस इस बात से खुश हूं कि भगवान ने मुझे वह आनंद दिया है। मैं बस इस बात से खुश हूं कि मैं वह करने में सक्षम हूं जो मैंने इतने वर्षों में किया है। (सचिन के संदेश पर) मेरे लिए अब यह बहुत ज्यादा है, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए बहुत खास है। जब बात बल्लेबाजी की आती है तो वह परफेक्ट हैं। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं, मैं जानता हूं कि मैंने उन्हें कितने दिनों तक टीवी पर देखा है। उनसे वह सराहना पाना ही मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड

टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में दर्ज की आठवीं जीत

Team India
Team India

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक की बदौलत 326 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में चेज करते हुए एक बार फिर उनकी पारी तितर-बितर हो गई। 7 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं पार कर सके। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका 83 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने इस मैच को 243 रनों से अपने नाम कर लिया।

 

जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला