Posted inक्रिकेट

‘हम बल्लेबाजी में बिल्कुल भी……’ प्लेऑफ़ ने बाहर होने के बाद ठनका कप्तान फाफ डु प्लेसिस का माथा, खिलाड़ियों को सुनाई खरी खोटी

'हम बल्लेबाजी में बिल्कुल भी......' प्लेऑफ़ ने बाहर होने के बाद ठनका कप्तान फाफ डु प्लेसिस का माथा, खिलाड़ियों को सुनाई खरी खोटी

Faf Du Plessis: आईपीएल 2025 का 63वां मुकाबला बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स का 18 सालों से आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया है। मुंबई से मिली हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का दर्द छलका, जो इस मैच में अक्षर पटेल की जगह कप्तानी कर रहे थे। तो आइए जानते हैं क्या बोले डु प्लेसिस…..

हार के बाद छलका फाफ डु प्लेसिस का दर्द

Faf Du Plessis

मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) काफी निराश नजर आए है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘आज हम मैदान में बेहतरीन थे। खिलाड़ियों ने शानदार संघर्ष दिखाया। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, जाहिर है कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी, शायद इससे गेंदबाजों का काम थोड़ा आसान हो गया। फिर भी, यह एक बहुत मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है और मुझे लगा कि हम बेहतरीन थे, लेकिन फिर आखिरी 2 ओवरों में हमने हार मान ली। क्रिकेट में गति एक वास्तविक चीज है, जिस तरह से उन्होंने आखिरी 2 ओवरों में लगभग 50 रन बनाने के लिए काउंटरपंच किया, हमने 17-18 ओवरों में जो कड़ी मेहनत की थी … वह गति खो गई।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में धोनी की परफॉर्मेंस देख बौखलाए दिग्गज! फैंस को चुभने वाली ऐसी बात बोल दी कि मच गया तहलका!

टीम मटेस पर फोड़ा गुस्सा

फाफ (Faf Du Plessis) ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि, बल्लेबाजी के मामले में, ‘आपको इस तरह की सतह पर अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है और हम बल्लेबाजी में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह हमारे सीजन का सारांश है, हम पिछले 6 या 7 मैचों में बल्लेबाजी या गेंदबाजी में ठंडे रहे है। आईपीएल में शीर्ष चार में रहने के लिए, आप ऐसा करने का जोखिम नहीं उठा सकते। इसलिए शायद शीर्ष चार में जगह न बनाना उचित है।’

अक्षर-स्टार्क को किया याद 

फाफ (Faf Du Plessis) ने आगे (अक्षर और स्टार्क की कमी के बारे में) बात करते हुए कहा कि, ‘अगर आप मिच सेंटनर की गेंदबाजी को देखें, तो वे बहुत हद तक एक जैसे गेंदबाज है। चार ओवर गेंदबाजी करने के बाद, मुझे लगता है कि उसने लगभग 10 रन दिए, अक्षर उस तरह के क्लास बॉलर है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित हुए बाएं हाथ के स्पिनर है। ऐसे विकेट पर, वह गेंदबाजी करना पसंद करते। दुर्भाग्य से, वह पिछले दो दिनों से बहुत बीमार थे। स्टार्क एक शानदार गेंदबाज है, लेकिन खास तौर पर ऐसे विकेट पर स्पिनर सोने के बराबर है। गति – मैं इस बात पर बहुत यकीन करता हूं कि आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इसे कभी भी हल्के में न लें। जब आप लहर के शीर्ष पर होते है, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इसे जल्दी से न खो दें।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से साफ हुई तस्वीर, वैभव – सुदर्शन – अनिकेत समेत ये 5 युवा खिलाड़ी करेंगे बांग्लादेश दौरे में भारत के लिए डेब्यू

Exit mobile version