Posted inक्रिकेट

मोहम्मद सिराज का बुरी तरह टूटा दिल, सोशल मीडिया पर दुख किया शेयर, तो विराट कोहली के निकले आंसू 

After-Bumrah-And-Surya-Now-Mohammed-Siraj-Shared-A-Story-On-Instagram-Confused-All-The-Fans

Mohammed Siraj: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक स्टोरीज शेयर कर रहे हैं. पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)और अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पर पांच टूटे हुए दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं. इस स्टोरी के बाद क्रिकेट फैंस एक बार फिर असमंजस में पड़ गए हैं. सिराज द्वारा ये स्टोरी शेयर करने के बाद हर कोई इस स्टोरी के पीछे की वजह जानना चाहता है.

Mohammed Siraj के स्टोरी का क्या है मतलब

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, ”कभी-कभी चुप्पी ही सबसे अच्छा जवाब होता है.” इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की और अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से स्टोरी शेयर किया है. फैंस उनकी स्टोरी का स्क्रीन शॉट शेयर कर उसका मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित नहीं होने से वे दुखी हैं. वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि वे रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के पूरे मामले से दुखी हैं. सिराज की इस स्टोरी के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार काफी गर्म है.

टेस्ट सीरीज में दिखेगा Mohammed Siraj का जलवा

टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान खेलेंगे. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) भी बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी मौका दिया गया है. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शमी के बाहर होने के बाद गेंदबाजी विभाग में कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर आ गई है.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से गद्दारी करने वाले इस खिलाड़ी पर फ़िदा हुई काव्या मारन, नीलामी में लुटा दिया अपना पूरा पर्स

T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में रात नहीं बल्कि दिन में इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, बड़ी वजह आई सामने

Exit mobile version