Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही खेल जगत में पसरा मातम, नदी में डूबने से कई खिलाड़ियों की हुई मौत

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही खेल जगत में पसरा मातम, नदी में डूबने से कई खिलाड़ियों की हुई मौत

Players: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 4 विकेट से पटखनी दी है। भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, नदी में डूबने से कई खिलाड़ियों (Players) की मौत हो गई है। जिसके कारण खेल जगत में मातम छा गया है।

नदी में डूबने से खिलाड़ियों की हुई मौत

Player

कांगो से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। मारने वाले में कई फुटबॉल खिलाड़ी (Player) भी शामिल हैं। घटना के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ी माई-न्डोम्बे प्रांत के मुशी शहर में एक मैच से लौट रहे थे, तभी ‘क्वा’ नदी में नाव पलट गई। मुशी क्षेत्र के स्थानीय अधिकारी रेनेकल क्वातिबा ने कहा कि कम से कम 30 लोग बचए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय क्रिकेटर्स जिनके पास सरकारी नौकरी, एक खिलाड़ी करता है बैंक में पैसे जमा, दूसरा है गरीब बच्चों का टीचर

अफ्रीकी देश में होते रहते हैं नाव हादसे

Player

बता दें कि मध्य अफ्रीकी देश में भीषण नाव हादसा आम बात हैं, जहां अक्सर देर रात यात्रा और भीड़भाड़ वाले जहाजों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। अधिकारियों को समुद्री नियमों को लागू करने में संघर्ष करना पड़ता है।

कांगो में नदियां स्थानीय लोगों के लिए परिवहन का एक महत्वपूर्ण साधन हैं, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में जहां सड़कें और अन्य परिवहन विकल्प सीमित या अनुपलब्ध हैं। देश की 100 मिलियन से अधिक आबादी के लिए नदियों पर निर्भरता बहुत अधिक है।

इन कारणों से हो सकते हैं हादसे

इस त्रासदी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक जहाज़ पर पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की कमी है, जैसे कि लाइफ़ जैकेट का अभाव। इसके अलावा, जहाज पर अत्यधिक भीड़ और लापरवाही भी एक महत्वपूर्ण कारक हो सकती है। साथ ही, झील के इलाके में सुबह तेज तूफान आने से भी स्थिति और जटिल हो सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान! हार्दिक-बुमराह बाहर, रोहित (कप्तान), सूर्या………

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version