Posted inक्रिकेट

धनश्री के बाद अब RJ महवश? युजवेंद्र चहल ने बताया सच, जानिए क्या है दोनों के बीच का रिश्ता

After-Dhanashree-Now-Rj-Mahvash-Yuzvendra-Chahal-Told-The-Truth-Know-What-Is-The-Relationship-Between-The-Two

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक लिया था, जिसके बाद RJ महवश के साथ उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी है।

दोनों की सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी वायरल हुई है, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल और आरजे महवश एक दूसरे को डेट कर रहे है, इस मामले में खुद युजवेंद्र चहल ने अब चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई सामने रखी है। तो आइए जानते है चहल ने क्या कहा…..

RJ महवश के साथ रिश्ते का बताया सच

Yuzvendra Chahal

दरअसल भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने धनश्री वर्मा से तलाक और RJ महवश के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की, आरजे महवश ने साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए चहल ने कहा कि, वह सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त है।

उन्होंने कहा कि, “मैं किसी के साथ देखा गया हूं, सिर्फ इसलिए उसका अलग मतलब निकाला जाएगा? जब भी आप व्यूज़ के लिए कुछ भी लिखेंगे और अगर आप प्रतिक्रिया देते हैं और बोलते हैं, तो 10 और लोग आकर आपको और भी ज्यादा ट्रोल करेंगे। क्योंकि उन्हें हर समय मसाला चाहिए होता है।”

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta छोड़ने के बाद बदल गया इन 3 स्टार्स का लुक, अब पहचानना भी हो गया मुश्किल

कई मौकों पर साथ नजर आए चहल- महवश

आपको बता दें, युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और RJ महवश को कई मौकों पर एक साथ देखा गया चाहे वो आईपीएल के दौरान हो या लंदन की ट्रिप पर। सोशल मीडिया पर भी महवश यूजी को खुलकर सपोर्ट करती है, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें तेज हो गईं। लेकिन अब चहल ने इन कयासों पर साफ-साफ बयान देते हुए कह दिया है कि, “हम अच्छे दोस्त हैं, बस इतना ही। लोग क्या सोचते हैं उससे फर्क नहीं पड़ता।”

तलाक के बाद डिप्रेशन का हुए शिकार

इस पॉडकास्ट में चहल (Yuzvendra Chahal) ने खुलासा किया है कि वह तलाक के बाद गहरे मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उस दौर में आत्महत्या जैसे खतरनाक ख्याल भी उनके मन में आए। उन्होंने कहा, “मैं बाहर से खुश दिखने की एक्टिंग कर रहा था लेकिन अंदर से टूट चुका था। मैंने क्रिकेट से एक महीना ब्रेक लिया और खुद को संभालने की कोशिश की।”

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों पहनी थी ‘be your own sugar daddy’ टीशर्ट

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version