Posted inक्रिकेट

धनश्री वर्मा के बाद अब इस हसीना के लिए धड़कता है युजवेंद्र चहल का दिल, बोले– “मैं उसे सिंदूर लगाना चाहता हूँ”

After-Dhanashree-Verma-Now-Yuzvendra-Chahals-Heart-Beats-For-This-Beauty

Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। आपको बता दें, यूजी चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का कुछ महीने पहले ही तलाक हो गया है। कपल के अलग होने से उनके फैंस काफी दुखी है, लेकिन अब युजवेंद्र चहल की जिंदगी में एक हसीना की एंट्री हो गई है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चहल का दिल अब इस हसीना के लिए धड़कता है। जिसका हिंट अब खुदचहल ने खुद दे दिया है।

इस हसीना के लिए धड़कता है Yuzvendra Chahal का दिल

Yuzvendra Chahal

दरअसल धनश्री वर्मा से तलाक होने के बाद से ही युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए गए है। जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आग जैसे फैल गई। इन सब के बीच हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल कॉमेडियन कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे।

इस दौरान भारतीय पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने यूजी चहल की गर्लफ्रेंड को लेकर कुछ ऐसा कहा कि चहल मुंह छिपाने लगे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान का ऐलान! इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान

चहल ने दिया हिंट

दरअसल कपिल के शो में चहल के बारे में पूर्व क्रिकेटर और शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते है, वह चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए कहते हज की – ‘यह टीम बदल दे, ऐसा हो नहीं सकता है, मगर यह गर्लफ्रेंड जरूर बदल देता है।’ इस पर ऋषभ पंत ने रिएक्ट करते हुए बोला, ‘चहल भाई, इन दिनों आजाद हैं।’ फिर पंत को टोकते हुए चहल ने कहा, ‘इंडिया 4 महीने पहले ही  जान चुका है।

इतना बोलकर चहल चुप हो गए। बस फिर क्या था चहल के इस बयान से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई और यूजर्स कहने लगे कि चहल ने आरजे महवश से अपना रिश्ता कबूल लिया है।

कई मौकों पर साथ दिखे चहल- महवश

आपको बता दें, यूजी चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश कई मौकों पर साथ में देखे गए है। दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक साथ मैच देखने गए थे। इसके अलावा महवश आईपीएल 2025 के दौरान, युजवेंद्र की टीम को सपोर्ट करती नजर आई थी। और तो और दोनों को साथ में डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था। जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ा था। हालांकि दोनों ने अब तक खुलकर अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया है, महवश चहल को सिर्फ अपना एक अच्छा दोस्त बताती है।

यह भी पढ़ें: इन 2 खिलाड़ियों को संन्यास दिलवाने की तैयारी में हैं कोच गौतम गंभीर, इंग्लैंड सीरीज के बाद हमेशा के लिए निकाल सकते बाहर

Exit mobile version