IPL : आईपीएल (IPL) का मौजूदा सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए निराशाजनक रहा। टीम ने न केवल अपने पुराने चमकदार प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ से भी जल्दी बाहर हो गई।
कप्तानी को लेकर सीज़न की शुरुआत में बदलाव हुआ और अंत में एक बार फिर वही चेहरा कप्तानी संभालता दिखा, जिसने सालों तक सीएसके को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। लेकिन अब एक बार फिर कप्तान बदल रहा है।
IPL : ऋतुराज की चोट और धोनी की वापसी
ऋतुराज गायकवाड़ को जब आईपीएल (IPL) के इस सीजन में चेन्नई की कप्तानी सौंपी गई, तो उम्मीद थी कि वह धोनी की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन एल्बो फ्रैक्चर के कारण वह बाहर हो गए। ऐसे में धोनी कप्तान बने, लेकिन टीम 12 मैचों में केवल 3 जीत के साथ बाहर हो गई।
धोनी के भविष्य पर अब फिर सवाल उठने लगे हैं। उम्र, फिटनेस और हर बार जिम्मेदारी संभालने की मजबूरी अब IPL में उनके रिटायरमेंट की संभावनाओं को और मजबूत करती है। अगर धोनी ने अलविदा कहा, तो CSK को ऐसा कप्तान चाहिए, जो टीम को अगले चरण में ले जाए।
जडेजा बन सकते हैं CSK के स्थायी कप्तान
इस पूरे परिदृश्य में अब जो नाम सबसे आगे है, वह है रविंद्र जडेजा। 2022 में जब आईपीएल (IPL) में उन्हें पहली बार कप्तानी सौंपी गई थी, तो वह शायद उस भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। लेकिन अब हालात बदले हैं। पिछले कुछ सीजन में जडेजा ने खुद को साबित किया है।
जडेजा ने आईपीएल (IPL) में अब तक 252 मैच खेले हैं और 130.56 के स्ट्राइक रेट और 27.91 की औसत से 3238 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 5 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने अब तक 168 विकेट लिए हैं और 16 रन देकर 5 विकेट लिए हैं।
कप्तानी में भी दिखा चुके हैं जिम्मेदारी
2022 के आईपीएल (IPL) में जब जडेजा को कप्तानी मिली थी, तब टीम का प्रदर्शन दबाव में था और उन्होंने खुद को कप्तानी से अलग कर लिया था। लेकिन अब वे पहले से ज्यादा संतुलित, आत्मविश्वासी और रणनीतिक रूप से तैयार नजर आते हैं।
हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन तमाम संकेत यही बता रहे हैं कि अगर धोनी और ऋतुराज टीम से बाहर रहते हैं, तो रविंद्र जडेजा ही आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के अगला चेहरा होंगे—एक ऐसा चेहरा, जो टीम को फिर से चमक दिला सकता है।
यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा के संन्यास के बाद BCCI का बड़ा ऐलान, इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान-उपकप्तान की घोषणा