Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले साल उनका पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक हो गया था। शादी के करीब चार साल बाद दोनों अलग हो गए। पांड्या के तलाक के बाद उनका नाम कई हसीनाएं के साथ जुड़ चुका है। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस का मानना है कि पांड्या इस सिंगर को डेट कर रहे हैं।
हार्दिक का इस सिंगर से रिश्ता हुआ पक्का!
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने एक 106 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था, पांड्या के इस सिक्स को देखकर पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा। इस छक्के के बाद उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी ख़ुशी से झूम उठी। आपको बता दें, वह चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करने आ रही हैं और जब हार्दिक बल्लेबाजी करते हैं, तो उनकी ख़ुशी अलग ही नजर आतीं है। जैसमीन की खुशी देख फैंस का मानना है कि दोनों के बीच एक खास रिश्ता तो है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: नीता अंबानी को लगा बड़ा फटका, इस कारण मैच नहीं खेल पाएगा 16.35 करोड़ी खिलाड़ी
कौन हैं जैसमीन वालिया?
सिंगर और एक्ट्रेस जैसमीन वालिया पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ नाम जुड़ने को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं। आपको बता दें, जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश- भारतीय सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं, उन्होंने जैक नाइट के साथ मिलकर “बॉम डिग्गी” जैसे हिट गाने से लोकप्रियता हासिल की हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, बाद में यह गाना बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में भी फिल्माया गया है। जैसमीन की भारतीय जड़ों और सिंगिंग करियर ने उन्हें यूके और भारत दोनों जगह एक मजबूत फैन फॉलोइंग दिलाई है।
शादी के चार साल बाद हुआ तलाक
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 31 मई 2020 को बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाई थी। लेकिन बीते साल शादी के चार साल बाद दोनों अलग हो गए। नताशा से अलग होने के बाद पांड्या का नाम एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ने लगा।
हार्दिक और जैस्मिन के रिश्ते की चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों ने ग्रीस में अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक ही जगह की तस्वीरें शेयर कीं थी । इसके बाद से फैंस अंदाजा लगाने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक न दोनों ने इस रिश्ते को लेकर कोई बयान दिया है, लेकिन स्टेडियम में उनकी मौजूदगी उनके रिश्ते पर मुहर लगा रही है।
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी, एक साथ फैंस को देंगे झटका