Posted inक्रिकेट

‘हम अपनी योजनाओ पर…’ सीजन की सबसे बड़ी हार झेलने के बाद ठनका अजिंक्य रहाणे का माथा एक- एक कर गिनाई टीम की गलतियाँ

After-Facing-The-Biggest-Defeat-Of-The-Season-Ajinkya-Rahane-Was-Shocked-And-Listed-The-Mistakes-Of-The-Team-One-By-One

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 का सीजन गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरे सपने जैसा साबित हुआ है। इस सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली केकेआर को अपने आखिरी मुकाबले में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेले गए मैच में अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 110 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है।। एसआरएच द्वारा दिए गए 279 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर की टीम रनों पर ढेर हो गई। कोलकाता की इस हार से कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी निराश हुए और टीम की खामियों के बारे बात करते नजर आए।

हार के बाद Ajinkya Rahane का बड़ा दावा

Ajinkya Rahane

आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में मिली हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि वह अगले सीजन शानदार वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हां, हमने गेंदबाजी करते समय कुछ गलतियाँ कीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वो काबिल-ए-तारीफ था। उन्होंने सभी गलत डिलीवरी का फायदा उठाया और सभी अच्छी गेंदों को भी हिट किया। इसके लिए हैदराबाद के बल्लेबाजों को श्रेय देना चाहिए। उनका इरादा वास्तव में शानदार था।’

यह भी पढ़ें: हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड की आंधी में उड़ी कोलकाता की टीम, हैदराबाद ने 110 रन से दी करारी शिकस्त

गेंदबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आगे अपनी बात को बढ़ते हुए कहा कि, हमारे गेंदबाज योजनाओं पर अमल नहीं कर पाए, जिसका फायदा सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। कप्तान ने कहा कि, ‘हमने स्लोअर गेंद डालने की कोशिश की लेकिन हम अपनी योजनाओं को पूरी तरह से अमल नहीं हो पाए। कभी-कभी अगर गेंदबाज योजना को अच्छी तरह से लागू नहीं करते है। क्लासेन और हैदराबाद के सभी बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हम अपने निष्पादन भाग में कमज़ोर थे। इसके अलावा गेंदबाजी इकाई के रूप में पूरी पारी में कई गलतियाँ भी कीं।’

अगले साल वापसी की कही बात

बात को आगे बढ़ाते हुए रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि, ‘हमारे पास ऐसे मौक़े आए थे जिन्हें हम भुनाते तो अंक तालिका में पहले या दूसरे स्थान पर भी रह सकते थे। लेकिन मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में अच्छा नहीं खेले। हालांकि, हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, हमने अपना बेस्ट दिया। इस तरह के प्रारूप में, आपको हर समय स्विच ऑन करना पड़ता है। यह प्रारूप वास्तव में कठिन है। लेकिन, कोई अफ़सोस नहीं, इस सीज़न से बहुत कुछ सीखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। हम अगले साल और भी मज़बूती से वापसी करेंगे।’

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, 269.23 के स्ट्राइक रेट से छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version