Posted inक्रिकेट

हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर ये 3 खिलाड़ी थे टीम में शामिल होने के असली हकदार, लेकिन रोहित-द्रविड़ ने निकाली अपनी दुश्मनी

After-Hardik-Pandya-Exit-Rohit-And-Dravid-Did-Not-Give-A-Chance-To-These-Three-Player-They-Ended-Their-Career

Hardik Pandya: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने अब तक खेले अपने सात मैचों में से सात में जीत हासिल की है. टीम का अगला मैच 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है। लेकिन मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम में शामिल किया गया है.

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टखने में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन तीन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। आइए जानते हैं इन तीन खिलाडियों के बारे में.

1. अक्षर पटेल

टीम इंडिया ने जब वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया तो उस टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) को जगह मिली थी. लेकिन एशिया कप में लगी चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया. अक्षर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था। हार्दिक पंड्या के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी अक्षर को टीम में मौका नहीं मिला. अक्षर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी भी जानते हैं. अक्षर ने टीम इंडिया के कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है. उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए काफी उपयोगी हो सकता था. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 54 मैच खेले हैं और 59 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 4.54 की रही है.

2. वॉशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी हार्दिक पंड्या के अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते थे. सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से सभी को प्रभावित किया है. वह एक ऑलराउंडर हैं जो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं उनकी गेंदबाजी से टीम पावरप्ले में भी काफी किफायती गेंदबाजी कर सकती है. हालाकिं, उन्हें अभी तक ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन सुंदर भारतीय पिच पर एक प्रभावी गेंदबाज साबित हो सकते थे और टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प भी प्रदान कर सकते थे।

चूंकि हार्दिक खुद एक ऑलराउंडर हैं, इसलिए टीम में सिर्फ एक ऑलराउंडर की जगह एक ऑलराउंडर को शामिल करना ज्यादा कारगर साबित होता. उन्होंने अब तक 18 वनडे मैच खेले हैं और 27.89 की औसत से 251 रन बनाए हैं। अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 16 विकेट लिए हैं। हालांकि, सुंदर अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट खेला है और वहां अपनी दावेदारी भी पेश की है.

3. संजू सैमसन

संजू सैमसन (Sanju Samson) भी हार्दिक पंड्या के अच्छे रिप्लेसमेंट साबित हो सकते थे. संजू एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है. संजू आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी हैं. हालांकि अभी तक उन्हें ज्यादा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन टीम उन पर भरोसा कर सकती थी. मध्यक्रम में संजू टीम को स्थिरता प्रदान कर सकते थे। उन्होंने कई बार इस चीज को बखूबी कर के दिखाया है.वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह स्पिन गेंदबाजों को अच्छा खेलते हैं.

उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 13 मैच खेले हैं और 55.71 की बेहतरीन औसत से 390 रन बनाए हैं। उनका औसत बताता है कि वह संजू किस क्लास के बल्लेबाज हैं. वर्ल्ड कप टीम में शामिल न किए जाने पर उनके फैंस चयनकर्ताओं पर काफी नाराज हुए थे और उनकी काफी आलोचना भी की थी.  उनके लिए ये कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी उन्हें एशिया कप में मौका नहीं दिया गया था.

यह भी पढ़ें: बीच वर्ल्डकप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका चोटिल हार्दिक पांड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के बीच लगा बड़ा झटका, उनकी टीम का सबसे अहम खिलाड़ी चोट के चलते हुआ बाहर

Exit mobile version