Posted inक्रिकेट

IPL 2024 के बाद अपनी टीम को छोड़ेंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, मुंबई इंडियंस का ये दिग्गज शामिल

After Ipl 2024, These Players Of Team India Can Leave Their Team And Join Another Team.

Team India :  आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में अभी समय है लेकिन विश्व कप 2023 के बाद से ही किसी न किसी कारण से आईपीएल 2024 सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच फैंस टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों को लेकर ऐसा अनुमान लगा रहे है की वह आईपीएल 2024 के समाप्त होने के बाद अपनी आईपीएल टीम को छोड़कर किसी दूसरे टीम में जा सकते है। उन खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलने वाला एक दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है।

IPL 2024 के बाद यह भारतीय खिलाड़ी छोड़ देंगे अपनी टीम

Ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद टीम इंडिया (Team India) जिन खिलाड़ियों की फैंस के बीच अपनी टीम छोड़ने की बात चल रही है। उन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का लिया जा रहा है। फैंस का ऐसा मानना है की सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस छोड़ सकते है। फैंस के अनुसार वह मुंबई इंडियंस के टीम प्रबंधन द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के फैसले से सहमत नहीं थे,क्योंकि उन्होंने इस निर्णय के बाद अपने इंस्टा स्टोरी पर दिल टूटने के इमोजी लगाए थे।

वहीं कुछ दिनों पहले भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने आरिसीबी को अपनी पहली फेवरेट टीम बताया था,जिसके बाद फैंस ऐसे कयास लगा रहे है की वह भी आईपीएल 2024 के बाद लखनऊ छोड़ सकते है और टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर भी फैंस ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे है की आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद श्रेयस भी केकेआर छोड़ सकते है।

यह भी पढ़े,,23 चौके-9 छक्के, रोहित शर्मा का करियर बर्बाद करने आया 28 साल का बल्लेबाज, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका दोहरा शतक

इन टीमों में जा सकते है Team India के यह खिलाड़ी

Team India

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद भारतीय टीम (Team India) के जिन खिलाड़ियों को लेकर यह चर्चा हो रही है की वह अपनी-अपनी टीमों को छोड़कर किसी दूसरी टीम में जा सकते है। फैंस के अनुसार उनमे केएल राहुल (KL Rahul) अपनी पुरानी टीम आरसीबी में ट्रेड किए जा सकते है,जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस छोड़कर केकेआर में शामिल हो सकते है। वहीं संभावनए भी है की ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स छोड़कर चेन्नई में जा सकते है उसको देखते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स उन्हे वापस अपने टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि यह सब फैंस के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ दी डेविड वार्नर को विदाई, मैच के बाद अपने पिता से जा लिपटे बच्चे, तो वाइफ के साथ भावुक पलों का VIDEO हुआ वायरल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version