World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है,पाकिस्तान टीम को नीदरलैंड और श्रीलंका के विरुद्ध जीत हासिल हुई थी। जबकि उसके बाद टीम को पहले भारत फिर ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के सामने हार का सामना करना पड़ा था। लगातार 4 मुकाबले हारने के बाद भी पाकिस्तान का सीधे तौर पर सेमीफाइनल में पँहुचने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है। अब पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पँहुचने के लिए अपने मैच के साथ-साथ अन्य टीमों के मैचों का परिणाम उनके पक्ष में आना पड़ेगा।
सेमीफाइनल में जा सकती है पाकिस्तान

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को सेमीफाइनल में पँहुचने के लिए सबसे पहले अपने बचे हुए सभी लीग मुकाबले जीतने होंगे,जो बांग्लादेश,न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के विरुद्ध खेलना है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए सभी मुकाबले हार जाए,जो इंग्लैंड,अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ होना है।
श्रीलंका को न्यूज़ीलैंड हरा दे,और नीदरलैंड की टीम मेजबान भारत से हार जाए। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान की टीम को हराए और भारत अथवा बांग्लादेश में से कोई एक टीम श्रीलंका को हरा दें तब जाकर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सेमीफाइनल खेल सकती है।
Pakistan's qualification scenario for Semi Finals:
– Defeat Ban, NZ and Eng.
– Eng, Afg and Ban defeat Australia.
– NZ defeat SL.
– India defeat Netherlands.
– SA and SL defeat Afg.
– India or Ban defeat SL.— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2023
पिछले साल पाकिस्तान को मिला था किस्मत का साथ

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ इसी तरह हुई थी। पाकिस्तान की टीम पहले भारत और फिर जिम्बॉब्वे की टीम से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पँहुच गई थी। उसके बाद पाकिस्तान को अपने बचे हुए 3 लीग मुकाबले नीदरलैंड,दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से जीतने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका की एक मैच में हार की उम्मीद करनी थी।
किस्मत ने पाकिस्तान का साथ दिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कई सारे मुकाबलों के परिणाम पाकिस्तान के पक्ष में आने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पँहुच पाएगी। जो असंभव स लगता है।