After Losing To West Indies Hardik Pandya Was Accused Of Fixing Big Reason Revealed

Hardik Pandya: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल दूसरा टी20 मैच खेला गया।  इस रोमांचक मुकाबले में कैरीबियाई टीम ने महज 2 विकेट से टीम इंडिया को परास्त कर दिया। बता दें कि पहले खेलकर भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया था। अपना दूसरा मैच खेल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 51 रन ठोके। वेस्टइंडीज ने इस मैच को 7 गेंद पहले ही जीत लिया। इस हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह सामने आ रही है।

वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेटों से हराया

Ind Vs Wi
Ind Vs Wi

गुयाना में कल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में आमने-सामने थी। टॉस जीता था टीम इंडिया ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से अपना दूसरा मैच खेल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 51 रनों की पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरीबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 2 विकेट केवल 2 रनों पर ही गिर गए थे। हालांकि इसके बाद निकोलस पूरन ने 67 रनों की पारी खेल अपनी टीम की जीत तय कर दी और वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने 2 विकेट से मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के सभी मैचों की टाइमिंग की हुई घोषणा, भारत-पाकिस्तान मुकाबला इतने बजे से खेला जाएगा

हार्दिक पांड्या पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया को कल वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं गेंदबाजी की अगर बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लिए तो वहीं युजवेंद्र चहल ने भी 2 विकेट चटकाए। हालांकि टीम इंडिया की हार के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के ऊपर एक बड़ा सवाल उठ रहा है।

वो ये है कि उन्होंने टीम इंडिया के बेहतरीन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से पूरे ओवर क्यों नहीं करवाए। गौरतलब है कि चहल ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जिस वक्त निकोलस पूरन क्रीज पर टिके हुए थे, उस वक्त अगर चहल सामने होते तो शायद वह अपना विकेट गंवा सकते थे। बता दें कि इस हार के बाद पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की श्रंखला में 2-0 से पिछड़ गई है।

एशिया कप से पहले फैंस को बड़ा झटका, अनफिट हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, सामने आई बड़ी अपडेट