Prithvi Shaw: भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उन्हें भारत की ओर से आखिरी बार 2021 में खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद उन्होंने टीम में जगह जरूर बनाई। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लगातार नजरअंदाज होने के चलते अब शॉ अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शॉ भारत छोड़ किसी अन्य देश के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं। तो आइए जानते है आखिर किस देश के लिए खेलेंगे पृथ्वी शॉ…
Prithvi Shaw ने छोड़ा भारत!
भारत में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया में मौके न मिलने के चलते दूसरे देश का रुख किया है। और वहीं से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सौरभ नेत्रवलकर है। उन्होंने भारत के लिए अंडर 19 मुकाबला खेला था। साथ ही वे मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके है। लेकिन टीम इंडिया में ज्यादा कंपटीशन को देखते हुए वे भारत छोड़कर अमेरिका चले गए।
अब वे वहीं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। सिर्फ वे ही नहीं, बल्कि यूएसए टीम में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी हैं। अब युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी उनकी राह पर चल सकते हैं। और भारत छोड़ यूएसए की टीम से क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़ें: KKR के कप्तान बनने के लिए 3 मजबूत दावेदार, शाहरुख खान नंबर-2 वाले को सौंप सकते हैं जिम्मेदारी
इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि अमेरिकी टीम में कई भारतीय खिलाड़ी हैं। क्रिकेट बोर्ड भी ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को मौका दे रहा है।
आपको बता दें कि इस टीम में सौरभ नेत्रवलकर के अलावा मोनाक पटेल, मिलिंद कुमार, स्मित पटेल, जसदीप सिंह, हरमीत सिंह और नीतीश कुमार जैसे कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। अगर शॉ को भविष्य में टीम इंडिया में मौका नहीं मिलता है तो ऐसे में वे किसी दूसरी टीम के लिए क्रिकेट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
Prithvi Shaw अंतरराष्ट्रीय करियर
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला। फिलहाल शॉ (Prithvi Shaw) फिटनेस पर फोकस कर वापसी की तैयारी में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें: सेल्फ ऑब्सेस्ड हैं यह एक्ट्रेस, भारत-पाकिस्तान मैच में भी कर दी ओछी हरकत