Pakistan Cricket Board: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा है। उसी के चलते उनकी टीम में इस वक्त खलबली मची हुई है। बीते दिन उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) अफगानिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद उनकी टीम के खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही है। उसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने एक अहम कदम उठाते हुए एक प्रेस रिलीज जारी किया।
Pakistan Cricket Board ने लगाई गुहार

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। इसके चलते तमाम खिलाड़ियों सहित टीम मैनेजमेंट व क्रिकेट बोर्ड की भी जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के फैंस काफी थू-थू कर रहे हैं। उसी को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने एक बड़ी पहल की है। दरअसल उन्होंने 26 अक्टूबर को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज जारी किया। इसमें उन्होंने हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए फैंस ने सपोर्ट करने की गुहार लगाई।
“पीसीबी आईसीसी विश्व कप 2023 में राष्ट्रीय टीम को मिली लगातार तीन हार के बाद क्रिकेट प्रशंसकों की भावनाओं और भावनाओं को स्वीकार करता है। इस चुनौतीपूर्ण माहौल में, बोर्ड प्रशासन को उम्मीद है कि क्रिकेट बिरादरी और प्रशंसक कप्तान बाबर आजम और पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समर्थन करना जारी रखेंगे।”
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, अचानक तीन मैचों से बाहर हुआ ये धाकड़ ऑलराउंडर
वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की राह मुश्किल

विश्व कप 2023 में बीते दिन अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर एक और बड़ा उलटफेर कर दिखाया है। इस हार के बाद टीम के साथ-साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है। हार के बाद पाकिस्तान की आगे की राहें मुश्किल हो गई हैं। बता दें कि उनके अब पांच मैचों में दो जीत के साथ तीन हो गए हैं और वह चार अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पाचवें पायदान पर है। सेमीफाइनल मेंं पहुंचने के लिहाज से उन्हें अब आने वाले अपने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं अगर वह एक भी मुकाबला हारती है तो टूर्नामेंट में उनका सफर लगभग खत्म हो जाएगा।