Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही कंगारुओं ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का तमगा हासिल किया।
इस वर्ल्ड कप के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ 2 साल का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। साथ ही वे अपना कार्यकाल आगे बढ़ाने के मूड में भी नजर नहीं आ रहा। ऐसे में अब भारतीय टीम को एक नया हेड कोच मिल सकता है।
यह पूर्व भारतीय खिलाड़ी बनेगा अगला हेड कोच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। नवंबर 2021 में रवि शास्त्री के बाद उन्हें हेड कोच नियुक्त किया गया था। अब राहुल द्रविड़ के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।
वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी के डारेक्टर हैं। साथ ही वे कार्यवाहक हेड कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अगले मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान
वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में दिया है बड़ा योगदान

वीवीएस लक्ष्मण अपने दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हुआ करते थे। उन्होंने भारत का 134 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 45.5 की औसत से 8781 रन बनाए। इस दौरान वीवीएस के बल्ले से 2 दोहरे शतक, 17 शतक और 56 अर्धशतकीय पारियां निकली।
इतना ही नहीं उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे प्रारूप में भी खेला है। 49 साल के वीवीएस ने 86 एकदिवसीय मैचों में 30.76 की औसत से 2338 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। उम्मीद है कि वीवीएस लक्ष्मण अपने इस अनुभव को हेड कोच के रूप में अपने कार्यक्राल में इस्तेमाल करेंगे और भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताएंगे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश