Virat Kohli : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत में खेले जा रहे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरी। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 9 गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर आउट हो गए। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पँहुचते ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने-आप पर गुस्सा कर रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
खराब शॉट खेलकर आउट हुए Virat Kohli

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया (Team India) पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए,उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) डेविड विली की गेंद पर खराब शॉट खेलकर बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे। आउट होकर ड्रेसिंग रूम में पँहुचने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) खुद पर गुस्सा करते दिखे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
— Rishikesh18 (@Rishikesh183) October 29, 2023
Team India को लगे शुरुआती झटके

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 29 वां मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतकर टीम इंडिया (Team India) को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में 26 रन के टीम स्कोर पर गवां दिया। उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) 0 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम इंडिया (Team India) ने अपने 3 विकेट महज 40 रन पर खो दिए। उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच एक साझेदारी पनपती हुई नजर आ रही है। दोनों के बीच 13.1 ओवर में 60 रन की साझेदारी हुई है। 25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 100 रन पर 3 विकेट है।