Posted inक्रिकेट

‘टीम ने शुरुआत से ही…’,फाइनल में पहुंचने के बाद रजत पाटीदार ने बताया जीत का मंत्र, इस खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पुल

After Reaching The Finals, Rajat Patidar Told The Mantra Of Victory And Praised This Player

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर-1 पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। जिसे आरसीबी ने 8 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम 101 रनों पर ही ध्वस्त हो गई। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स ने 10 ओवर में 106 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए और आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है। तो आइए जानते है क्या बोले पाटीदार….

Rajat Patidar ने किया रणनीति का खुलासा

Rajat Patidar

पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदने के बाद फाइनल में जगह पक्की करने के साथ आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि टीम ने शुरुआत से ही गेंदबाजी की योजना बना ली थी। उन्होंने बताया,’हमारी योजनाएं एकदम स्पष्ट थीं – हमें कैसे गेंदबाज़ी करनी है, इसका पूरा रोडमैप तैयार था। हमारे तेज गेंदबाजों ने सतह का बहुत अच्छा इस्तेमाल किया। जिस तरह से सुयश ने गेंदबाजी की, जिस तरह से उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, वह वास्तव में काबिल-ए-तारीफ था। एक कप्तान के रूप में मैं उनकी गेंदबाजी के बारे में स्पष्ट हूं। वो सीधी लाइन में गेंदबाज़ी करता है, यही उसकी ताक़त है।’

यह भी पढ़ें: 9 साल के बाद IPL फाइनल में पहुंची RCB, पंजाब किंग्स को घर में घुसकर 8 विकेट से रौंदा

इस खिलाड़ी की तारीफ

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पाटीदार (Rajat Patidar) ने सुयश शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि,’बल्लेबाजों के लिए सुयश की गेंदबाजी को समझना मुश्किल है। मैं उसे ज़्यादा सुझाव नहीं देता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वो कन्फ़्यूज़ हो। अगर वह इस दौरान कुछ रन देते भी हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत सारे अभ्यास सत्र किए है, इसलिए एक दिन अभ्यास न करने से आपको कोई नुकसान नहीं होगा। जैसे फिल सॉल्ट हर मैच में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जैसी शुरुआत वो हमें दे रहे हैं, वो देखने लायक़ है। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। डगआउट से उन्हें देखना एक ट्रीट है।’

यह भी पढ़ें: IPL 2025 फाइनलिस्ट टीमों का पहले ही हो गया ऐलान, इन दो को मिली सीधी जगह

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version