Prithvi Shaw: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और वह आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे। बता दें कि पृथ्वी 2025 से पहले हुए ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। शॉ ने अपना बेस प्राइज बस 75 लाख रुपये रखा था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय बल्लेबाज को कोई ना कोई फेंचाइजी खरीद लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
बता दें कि 25 जुलाई 2021 के बाद से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है। वह टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। इस बीच अब वह एक नया गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
Prithvi Shaw को आईपीएल में नहीं मिला मौका
बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आईपीएल 2025 के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। हालांकि शॉ ने पिछला आईपीएल सीजन (IPL 2024) दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। दिल्ली ने शॉ को सीजन के लिए 8 करोड़ रुपये की रकम दी थी। इस बार उन्हें किसी ने नहीं खरीदा।
बता दें कि शॉ ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 79 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों की 79 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 23.94 की औसत और 147.46 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक बनाए, जिसमें उनका हाईस्कोर 99 रनों का रहा है।
क्रिकेट छोड़ ये गेम खेलते नजर आए Prithvi Shaw
बता दें कि इन दिनों पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रख रहे हैं और वह क्रिकेट छोड़ एक नया गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पृथ्वी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने पृथ्वी को लेकर कहा कि पृथ्वी शॉ को पहचान नहीं मिली।
अगर वो अपने बेसिक्स पर लौट जाएं तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वो 13 साल के थे। मैंने उनके साथ मुंबई में क्लब क्रिकेट खेली है। अगर आप मुझसे पूछेंगे कि शॉ के साथ क्या गलत हुआ तो बताना चाहूंगा कि उनके साथ कुच चीजें अलग हैं।
ऐसा रहा Prithvi Shaw का करियर
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 5 टेस्ट मैच 6 वनडे और टी20 मैच खेला हैं। इस दौरान 9 पारियों में शॉ ने 42.37 की औसत और 86.04 की स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। वनडे में शॉ के नाम 6 पारियों में 189 रन दर्ज हैं। इस दौरान वह एक भी बार 50 का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। वहीं टेस्ट में शॉ ने 2 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 134 रन का है।
ये भी पढ़ें: साउथ एक्टर की बेटी का सलमान खान पर बड़ा खुलासा, कहा- ‘रात से सुबह तक फॉर्म हाउस पर बिताई..’