Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है, क्रिकेट जगत में एक अलग ही चर्चा शुरू हो चुकी है, जहां देखा जाए तो अब रोहित के बाद टीम इंडिया (Team India) के तीन ऐसे भी खिलाड़ियों की चर्चा होने लगी है जो संन्यास की कतार में खड़े हैं और कभी भी इसकी घोषणा कर सकते हैं.
फैंस ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है जो बहुत जल्द ही अपने संन्यास पर विचार कर सकते हैं.
Rohit Sharma: विराट कोहली
क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली टेस्ट फॉरमैट एक भरोसेमंद और धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्होंने कई दफा भारत (Team India) के लिए दमदार पारी खेली है लेकिन पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में उनका बल्ला नहीं चल पा रहा है और वह एक बड़ी पारी खेलने में असफल होते दिख रहे हैं.
यही वजह है कि यहां भी युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए वह टी-20 फॉर्मेट की तरह टेस्ट फॉरमैट से भी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जैसा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने किया है. विराट ने इस फॉर्मेट में 254 रन की नाबाद परी खोली है जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर माना जाता है.
चेतेश्वर पुजारा
राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट फॉर्मेट में अगर कोई सबसे बेस्ट है तो वह चेतेश्वर पुजारा है जिन्होंने भारत (Team India) के लिए 103 टेस्ट मैंचो में 7195 रन बनाए हैं. इसके बावजूद भी आज यह खिलाड़ी एक मौका पाने को मोहताज है.
मैनेजमेंट केवल नए और युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देने के बारे में सोच रही है जिस कारण अब धीरे-धीरे यह खिलाड़ी भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह संन्यास के फैसले की ओर आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि अब उनकी वापसी की सारी उम्मीद खत्म हो चुकी है.
अजिंक्य रहाणे
टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे ने भी भारत के लिए कई दफा मैच विनिंग पारी खेली है लेकिन आज यह खिलाड़ी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं जो पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर है. हैरानी की बात तो यह है कि लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने के बावजूद भी अजिंक्य रहाणे टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं.
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है की टीम (Team India) में इस वक्त कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है और मैनेजमेंट केवल नए और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोच रही है जो आने वाले 10 से 15 साल तक टीम के लिए क्रिकेट खेले. यही वजह है कि इस खिलाड़ी के पास भी संन्यास के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.
Read Also: विराट कोहली को भी अब ले लेना चाहिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, ये 3 कारण चीख-चीख कर दे रहे हैं गवाही