Posted inक्रिकेट

रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली बनेंगे नए टेस्ट कप्तान, इस वजह से BCCI मजबूरन सौंपेगी ज़िम्मेदारी

After-Rohit-Sharma-Virat-Kohli-Will-Become-New-Test-Captain-Due-To-This-Reason-Bcci-Will-Be-Forced-To-Hand-Over-Responsibility

BCCI: रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे से पहले इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा चल रही है और सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा. संभव है कि नए टेस्ट कप्तान का ऐलान 23 मई को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा किया जा सकता है और इसी दिन टेस्ट टीम के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की भी घोषणा होगी,

लेकिन इस वक्त विराट कोहली के फैसले पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है क्योंकि एक तरफ बीसीसीआई है जो कोहली से इंग्लैंड दौरे पर जाने का पूरी तरह से आग्रह कर रही है वहीं दूसरी ओर कोहली ने अब बीसीसीआई के सामने एक बहुत बड़ी शर्त रख दी है.

BCCI: विराट कोहली ने रखी ये शर्त

बीसीसीआई के एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से यह बताया गया है कि बोर्ड ने विराट कोहली को अपने संन्यास के बारे में अंतिम निर्णय लेने से कुछ समय लेने की सलाह दी है, क्योंकि विराट कोहली अभी भी पूरी तरह से फिट और क्रिकेट खेलने के लिए भूखे नजर आ रहे हैं, जिनकी मौजूदगी टीम में अन्य खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती है, लेकिन एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) से टेस्ट कप्तान के रूप में फिर से अपने आप को नियुक्त करने के लिए कहा था

और यह भी बताया कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वह संन्यास ले लेंगे पर ऐसा माना जा रहा है बोर्ड उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि बोर्ड का इस वक्त मानना है कि विराट कोहली के बजाय एक युवा खिलाड़ी टीम इंडिया का कप्तान बने ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में वह भारत का नेतृत्व कर सके.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे थे कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब था जो पांच टेस्ट मैच में केवल 190 रन बना पाए और उसमें एक शतक शामिल था. उनके हाल ही में खराब फॉर्म या बीसीसीआई (BCCI) द्वारा उन्हें कप्तान के रूप में बहाल न करने के फैसले ने उनके चयन को प्रभावित किया है.

जब तक विराट कोहली को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होती है तब तक यह मुश्किल है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा, क्योंकि इस वक्त कप्तान को लेकर सबसे बड़ी पेच फंसी हुई है. अगर विराट कोहली को कप्तान नहीं बनाया जाता है तो फिर यह स्पष्ट है कि शुभमन गिल इस फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Read also: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के लिए कप्तान का हुआ ऐलान, गिल-बुमराह नहीं 36 साल के दिग्गज को मिली टीम इंडिया की कमान

Exit mobile version